गोरखपुर (ब्यूरो)।उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर अधिक समय देना खतरनाक हो सकता है, इसलिए स्टूडेंट को चाहिए कि मोबाइल से दूरी बनाकर रखें। जब तक मंजिल तक वो पहुंचा ना जाए तब तक यह मान लें कि सोशल मीडिया का अट्रैक्शन स्टूडेंट को डिस्ट्रैक्ट कर सकता है और सक्सेज की राह से भटका सकता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम से जब सोशल मीडिया को लेकर स्टूडेंट्स के दिल टटोले तो उन्होंने बेबाकी से अपनी बातें रखीं।

सोशल मीडिया पर 2-3 घंटे ऐक्टिव रहती हूं। इसका यूज हम अपनी पढ़ाई के लिए ही करते है। इससे हमें बहुत हेल्प मिलती है। बहुत से लोग सोशल मीडिया का मिसयूज कर रहे हैं।

जानवी सिंह, आरपीएम एकेडमी

मैं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हूं, लेकिन केवल आधे घंटे दोनों प्लेटफॉर्म पर समय देता हूं। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म का यूज में केवल इंफार्मेशन के लिए ही करता हूं।

ओम अनुभव श्रीवास्तव, आरपीएम एकेडमी

मैं यू-ट्यूब का यूज स्टडी के लिए करती हूं। सोशल मीडिया के यूज से हम क्रिएटिविटी सीख सकते हैं। इसका यूज पॉजिटव होना चाहिए। जिसके लिए इसे बनाया गया है।

अक्षरा यादव, आरपीएम एकेडमी

सोशल मीडिया हमारे लिए अच्छा-बुरा दोनों ही है। ये निर्भर करता है कि हम उसे कैसे यूज कर रहे हैं। मैं केवल स्टडी के लिए ही यूटयूब की मदद लेती हूं।

आकृति श्रीवास्तव, आरपीएम एकेडमी

सोशल मीडिया को सही ढंग से यूज किया जाए तो ये हमारा मार्गदर्शन करता है। मेरे लिए तो इंफॉर्मेशन का सबसे अच्छा माध्यम है। मेरी जनरल नॉलेज भी ये बढ़ाता है।

अनोखी गुप्ता, आरपीएम एकेडमी

आजकल बच्चे सोशल मीडिया से बहुत डिस्ट्रैक्ट हों रहें हैं, वे इसका गलत वे में यूज कर रहे हैं। जिससे खुद भी साइबर जाल में फंस जाते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर कम समय देना चाहिए।

प्रिशा सिंह, आरपीएम एकेडमी

मैं सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म का यूज करता हूं। इससे माइंड रिफ्रेश हो जाता है। स्टडी में भी मन लगता है। मैं स्टडी और माइंड के बर्डन को दूर करने के लिए सोशल मीडिया यूज करता हूं।

मोहम्मद अयान अंसारी, स्टेपिंग स्टोन

सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी भी तेजी से पांव पसार रहे हैं। इसलिए खासतौर से बच्चों को तो इसे बहुत ही सावधानी से यूज करना चाहिए। कम से कम समय सोशल मीडिया को दें तो अच्छा होगा।

शाजिया बानो, स्टेपिंग स्टोन

सोशल मीडिया अपनी बातें रखने का अच्छा स्थान है, लेकिन हमें सोशल मीडिया की अफवाहों पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं देना चाहिए। इससे हमारी पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ता है।

नैतिक सिंह, स्टेपिंग स्टोन