गोरखपुर (ब्यूरो).बुधवार को रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर स्थित एक कांवेंट स्कूल के ग्राउंड में भरे पानी में डूबकर एक तीन साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। देर शाम मृतक बच्ची के पिता ने पुलिस को स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले दिन बच्ची को स्कूल छोड़कर आए थे पिता

रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर निवासी जगदीश नारायण शुक्ल ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि, वह बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे अपनी 3 साल की बच्ची दृष्टि का एडमिशन कराने एपेक्स स्कूल गए थे। प्रबंधक और कर्मचारियों के कहने पर वह बच्ची को स्कूल में छोड़ कर चले आए। उनके आने के बाद उनकी पत्नी को स्कूल से फोन आया और बताया गया कि बच्ची को स्कूल में चोट लग गई है। स्कूल वालों ने परिवार को बताया कि बच्ची को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सुनते ही परिवार के लोग परेशान हो गए और स्कूल वालों के बताए अस्पताल पर पहुंच गए, लेकिन वहां बच्ची के अस्पताल नहीं आने की जानकारी मिली।

बच्ची का शव लेकर पहुंचे स्कूल प्रबंधक

इसके बाद जब जगदीश ने स्कूल प्रबंधन से बच्ची के बारे में पूछना शुरू किया तो पहले वे टाल मटोल करते रहे, लेकिन कुछ देर बाद बच्ची का शव लेकर स्कूल प्रबंधक खुद घर पहुंचे। प्रबंधक ने घर वालों को बताया कि स्कूल के ग्राउंड में पानी लगा था, जिसमें डूब कर बच्ची की मौत हो गई।