गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह 10 बजे से सेक्टर-13 कालेसर में आयोजित कार्यक्रम में टाउनशिप लांच करने के साथ ही एसडी इंटरनेशनल की इकाई का शिलान्यास करेंगे। दोनों की लागत मिलाकर कुल 950 करोड़ की गोरखपुर को सौगात देंगे। इसके साथ ही 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। पहले यह कार्यक्रम बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से सुबह ही यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। गीडा में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आयकर विभाग के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

650 करोड़ की टाउनशिप

सीएम की ओर से लांच की जा रही टाउनशिप 650 करोड़ रुपये की है। इसके अंतर्गत कालेसर-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास पर 120 एकड़ में विभिन्न आकार के लगभग 400 से अधिक भूखंड उपलब्ध होंगे। अल्प आय वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस एवं एलआइजी श्रेणी के फ्लैट भी बनाए जाएंगे। भूखंडों का आकार 90, 120, 150, 250 एवं 300 वर्ग मीटर के होंगे। इस तरह सीएम कार्यक्रम में लगभग एक हजार 40 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। एसडी इंटरनेशनल की ओर से 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली प्लास्टिक रिसाइङ्क्षक्लग प्लांट एवं फूड पैकेङ्क्षजग कंटेनर यूनिट स्थापित करने का काम शुरू होगा। इसके साथ ही गीडा की 90 करोड़ रुपये लागत की 18 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। सीएम इस कार्यक्रम में कुल एक हजार 40 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

750 लोगों को मिलेगा रोजगार

गीडा के सेक्टर-13 में 42 हजार 284 वर्ग मीटर में स्थापित हो रही एसडी इंटरनेशनल यूनिट से लगभग 750 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम के हाथों जिन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा, उसमें औद्योगिक गलियारा स्थित सेक्टर-27 व 28 के लगभग 35 करोड़ रुपये से अधिक के नौ कार्य शामिल हैं। गीडा के सेक्टर-11 में 54 करोड़ रुपये से अधिक लागत की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसी कार्यक्रम में गीडा के सेक्टर-15 में स्थापित नीलेट के केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इससे पहले गीडा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 80 एकड़ में कालेसर व्यावसायिक योजना को लांच किया था।

टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम स्थगित

सीएम के हाथों गुरुवार को सुबह 11 बजे से छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित करने का कार्यक्रम होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तिथि बाद में तय होगी।