गोरखपुर (ब्यूरो)।कहा कि हमारा समाज सदियों को भगवान का दर्जा देता है। इसलिए ईमानदारी और निष्ठा से मरीजों की सेवा करें। आईएमए प्रदेश स्तर पर छोटे-छोटे गांव को गोद लेना शुरू कर दिया है। इस काम को आगे भी करते रहना है।

कटघरे में खड़ा करना ठीक नहीं

आईएमए अध्यक्ष डॉ। राजेश गुप्ता ने डॉक्टर्स पर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की बड़ी जिम्मेदारी है। डॉक्टर भी एक इंसान हैं, वह कभी भी अपने मरीज का जरा भी नुकसान नहीं चाहता है। इसके बाद भी कोई अप्रिय घटना घटती होती है तो तुरंत डॉक्टर को कटघरे में खड़ा करा देना पूरी तरह से गलत है। ऐसी घटनाएं होने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत काम होने चाहिए। कहा कि आईएमए प्रयासरत है कि सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट नियम को और सख्ती से लागू करें, जिससे डॉक्टर सुरक्षित रहकर अपने काम को कर सकें।

नियमों के बारे में जानकारी ली

आईएमए सचिव डॉ। अमित मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष फायर प्रिवेंशन और प्रदूषण नियंत्रण के नए नियमों के बारे में जानकारी ली। साथ ही निवेदन किया कि वह चिकित्सा संस्थानों के रजिस्टे्रशन में फायर और प्रदूषण नियंत्रण के एनओसी में होने वाली कठिनाईयों का प्रदेश स्तर से ही दूर कराएं। बैठक को जीपी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। आरए अग्रवाल, सचिव डॉ। प्रतिभा गुप्ता ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ। संतोष शंकर रे, डॉ। डीके सिंह, डॉ। संजीव सिंह, डॉ। मीनाक्षी गुप्ता, डॉ। अजय शुक्ला, डॉ। नीरज श्रीवास्तव, डॉ। इमरान अख्तर, डॉ। अमित श्रीनेत, डॉ। ओमकार राय, डॉ। पीसी शाही, डॉ। शांतनु अग्रवाल, डॉ। शिव शंकर शाही, डॉ। रत्नेश तिवारी आदि मौजूद रहे।