गोरखपुर (ब्यूरो)।इस मामले में डीपीआरओ का कहना है कि उन्हें फर्जी ढंग से फंसाया जा रहा है। यह बदनाम करने की साजिश है। इस मामले में वह हाईकोर्ट में मानहानि करेंगे।

वायरल वीडियो में महिला ने किया दावा

वायरल वीडियो में महिला खुद को झारखंड के गोंडा निवासी सपना कुमारी बता रही है। उसने कहा, मेरे पति वर्तमान में डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर गोरखपुर में तैनात हैैं। मेरे पति ने 22 नवंबर 2022 को बसडीला गांव की एक लड़की से अवैध रूप से शादी रचा ली है। शादी महराजगंज स्थित नौतनवां बाजार में हुई है। इसकी जानकारी एक एनजीओ संचालिका के जरिए हुई तो इस मामले की शिकायत महराजगंज जिले के एसपी से की और मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से विकास भवन और डीएम आफिस तक मामला आग की तरह फैल गया और एक दूसरे के बीच चर्चा का विषय बन गया।

डीपीआरओ ने कहा, पुलिस करें मामले की जांच

इस मामले में डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा, मेरी पत्नी का नाम सपना कुमारी है। हमारे यहां गोरखपुर में ओडीएफ स्कीम में एक एनजीओ के तहत एक महिला काम करती थी, जिसकी परफार्मेंस खराब थी। खराब परफार्मेंस के चलते उसे निकाल दिया गया। उसके बाद से ही वह पति होने का दावा कर रही है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करें। जो दोषी उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। यह बेहद ही गंभीर आरोप है। इस मामले में मैैं हाईकोर्ट में मानहानि के लिए जाऊंगा।