गोरखपुर (ब्यूरो)।गौरव सिंह सोगरवाल 2017 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। बचपन से संघर्षों का सामना करने वाले सोगरवाल गोरखपुर में एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुके हैं। कोरोना काल में उनके कामों की काफी सराहना हुई थी। खाद्यान्न सामग्री की होम डिलीवरी के प्रयोग पर पीएम ऑफिसर से भी उन्हें प्रशंसा मिल चुकी है।
350 एकड़ जमीन से हटवाया कब्जा
ताल सुमेर सागर को अतिक्रमण से मुक्त करने एवं असुरन पोखरे पर अतिक्रमण का मामला उठाने के लिए भी उनकी प्रशंसा हुई थी। उन्होंने भारतीय विद्यापीठ, पुणे से 2015 में इलेक्ट्रिकल से बीई किया है। मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले गौरव सिंह ने गोरखपुर शहर में करीब 80 एकड़ तो ग्रामीण क्षेत्रों में 350 एकड़ सरकारी जमीन से कब्जा हटाया था। गौरव सिंह की पत्नी अनुज मलिक भी उन्हीं के बैच की आइएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में गोरखपुर में ही अपर आयुक्त एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक के रूप में कार्यरत हैं।