गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं इन सबके निर्माण के लिए गीडा की तरफ से मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। मास्टर प्लान में रेलवे कनेक्टिविटी और सड़क मार्ग का विशेष ख्याल रखा गया है। ताकि पब्लिक को मूवमेंट में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक हब के रूप में करेंगे डेवलप

गोला तहसील के अंतर्गत आने वाले धुरियापार के 18 ग्राम में इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया जाएगा। कार्यदायी संस्था रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5754 एकड़ में न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इस टाउनशिप में विभिन्न भूमि का उपयोग किया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री, व्यावसायिक, आवासीय, संस्थागत, पब्लिक-सेमी पब्लिक एवं ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक हब बनाए जाएंगे। इंडस्ट्रियल टाउनशिप में करीब 1843 एकड़ में उद्योग लगेंगे और इनके जरिए 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

बड़े उद्योग के लिए रेलवे साइडिंग की सुविधा

गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने इसके लिए धुरियापार एरिया में बनाए जाने वुाले न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने बताया, मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को अंतिम रूप भी दे दिया गया है। हाल ही में हुई बैठक में गोरखपुर मंडल के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, अग्नि शमन विभाग, प्रदूषण विभाग, एनई रेलवे विभाग व जल निगम आदि विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। 45 मीटर से अधिक चौड़ाई वाले सड़कों के लिए सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। उद्योग व अन्य भू-प्रयोग में आने वाले काम को भी शामिल किया जाएगा। 132 केवीए का सबस्टेशन बनेगा।

आपत्तियां आने के बाद मास्टर प्लान में होगा संशोधन

गीडा सीईओ ने मौका मुआयना करते हुए रोड कनेक्टिविटी, रेलवे कनेक्टिविटी, ड्रेनेज सिस्टम, ट्रांसमिशन लाइन व आबादी के विस्तार आदि की सुविधाओं को समावेशित करने का निर्देश दिया। मास्टर प्लान तैयार होने के बाद पब्लिक से आपत्तियां व सुझाव भी मांगे जाएंगे। उसके बाद मास्टर प्लान में संशोधन भी किए जाएंगे।

ऐसे डेवलप होगी न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप

- रेजिडेंशियल - 1,114 एकड़

- कॉमर्शियल - 242 एकड़

- इंडस्ट्रियल - 1843 एकड़

- इंस्टिट्यूशन, पब्लिक-सेमी पब्लिक यूटिलिटीज - 375 एकड़

- मिक्स यूज - 135 एकड़

- ग्रीन-ओपन स्पेसेज - 904 एकड़

- ट्रांसपोर्ट नगर - 240 एकड़

- रोड्स-ट्रांसपोटेशन - 901

- टोटल - 5754 एकड़