गोरखपुर (ब्यूरो)।पीडि़त जब लेटर लेकर ज्वॉनिंग के लिए एम्स पहुंचा तब जालसाज की पोल खुली।

बखीरा से आकर गोरखपुर में जालसाजी

इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि पीडि़त की कंप्लेन पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जालसाज को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए जालसाज की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र हरीचन्द्र निवासी सिहटीकर थाना बखीरा जनपद संतकबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पुलिस ने चिडिय़ाघर के पास से दबोचा है। आरोपी मनीराम में एक ऑनलाइन सेंटर पर काम करता है।

बेरोजगार से हड़पे 17.65 लाख

महराजगंज के फरेंदा के सेखुई निवासी कन्हई प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 17.65 लाख रुपए हड़प लिए। कुछ दिनों बाद जालसाजों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। एम्स में जब वे ज्वॉनिंग के लिए पहुंचा तो उसे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस में केस दर्ज कराया।

ऑनलाइन सेंटर में काम करता था जालसाज

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो जालसाज पकड़ में आ गया। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया, पकड़ा गया आरोपी पहले पवित्रा डिजिटल ऑनलाइन सेंटर मानीराम गोरखपुर मे काम करता था। जिसके मालिक अमित गुप्ता निवासी 118/जी टीचर कॉलोनी थाना पीपीगंज और उसके पार्टनर मनोज चौधरी और अवधेश गुप्ता थे। इन्हीं तीनों के कहने पर कर्मचारी प्रमोद ने कन्हई प्रसाद को झांसे में लेकर रुपए हड़प लिया। पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की भी तलाश कर रही है।