गोरखपुर (महेंद्र प्रताप सिंह).नगर निगम के स्टोर में सालों से काफी मात्रा में वेस्ट मैटेरियल पड़े हुए थे। नगर आयुक्त ने इसे देखा तो इसके बेहतर उपयोग के लिए सोचने लगे। इसके बाद उन्होंने इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए इसका सुंदरीकरण कराने की सोचा। पेंटर और एक्सपर्ट को बुलाकर दिखाया और इसके सुंदरीकरण करने को कहा। पहले तो पेंटर और एक्सपर्ट ने कुछ न हो पाने की बात कही। नगर आयुक्त ने जब आइडिया देकर बताया तब वह भी सुंदरीकरण में जुट गए। नतीजा यह रहा है कि जब यह तैयार हुए सभी आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद से तेजी से वेस्ट मैटेरियल से सामग्री तैयार की जा रही है।

बाहर से लगाने के लिए मंगाए गए पौधे

वेस्ट मैटेरियल से तैयार गमलों और ड्रमों में लगाने के लिए कोलकाता से विशेष प्रकार के पेड़-पौधे मंगाए गए हैं। शहर में इन्हें लगाकर इसकी खूबसूरती बढ़ाई जाएगी। सोडियम हाईपोक्लोराइट के पुराने प्लास्टिक के ड्रमों को बड़े गमलों का स्वरूप दिया गया है। इसमें बड़े पौधे लगाए जा सकते हैं। छोटे गमले विभिन्न वेट सामग्रियों से तैयार किए गए हैं। इस दौरान उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद आलोक सिंह विशेन, संतराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, उपनगर आयुक्त संजय शुक्ला, चीफ इंजीनियर संजय चौहान, महाप्रबन्धक जल रमेश चन्द्र रघुवंशी, सहायक नगर आयुक्त डॉ। मणिभूषण तिवारी आदि मौजूद रहे।

वेस्ट मैटेरियल से तैयार छोटे बड़े गमलों को शहर में विभिन्न स्थानों पर रखा जाएगा। इससे शहर की खूबसूरती बढ़ जाएगी। बाहर से पेड़-पौधे भी मंगाए गए हैं, जिसके लगने से शहर की शोभा और बढ़ जाएगी।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त