गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय)।यह दर्द है प्राथमिक विद्यालय पथरा की दिव्यांग प्रिंसिपल स्नेहा शर्मा की। स्नेहा ने बच्चों की शिक्षा के लिए न सिर्फ 10 लाख रुपए लगाकर स्कूल की बिल्ंिडग खड़ी की। बल्कि आसपास के लोगों से भी संघर्ष कर रही हैं। ऐसा तब है, जब बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसर खोराबार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के कायाकल्प में एक नंबर पोजीशन का ढोल पीट रहे हैैं।

जमीन पर बैठते हैं बच्चे

बता दें, खोराबार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पथरा में बच्चों के लिए न टॉयलेट हैैं और ना ही खेलने के लिए ग्राउंड। प्रिंसिपल का दावा है कि दो कमरे के टिन शेड वाले इस विद्यालय के निर्माण में खुद सेलरी से अब तक 10 लाख रुपए से अधिक की रकम खर्च कर चुकी हैैं। विद्यालय की जमीन पर आसपास के घरों के सीवर का पानी जमा रहता है। जहां पर बच्चों के खेलने की जगह है। विद्यालय में बिजली, पानी, पंखा, फर्नीचर आदि सारे पठन-पाठन के सामाग्री की कोई सहायता बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नहीं की गई है।

कई साल से जारी है संघर्ष

दिव्यांग प्रधानाध्यापिका स्नेहा शर्मा ने बताया, विद्यालय को बचाने के लिए वह पिछले कई वर्षो से संघर्ष कर रही हैैं, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी व बीएसए की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिए जाते हैैं, लेकिन कोई झांकने तक नहीं आता। बच्चों के टॉयलेट के लिए बगले के दूसरे घरों में जाना पड़ता है। खुद के पैसे से दो दिन पहले टॉयलेट का निर्माण करवाया है, लेकिन अभी यूज में नहीं है। ग्राउंड में पानी लगा है, बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं है। मिड डे के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वह भी तब जब मिशन 2026 तक बच्चों को निपुण भारत योजना के तहत उन्हें शिक्षित करना है। विद्यालय में कुल पांच शिक्षक हैैं। एक शिक्षा मित्र हैै। इन पर कुल 206 बच्चों का नामांकन हैैं। यहीं नहीं मोहल्ले में एक सहायक अध्यापिका सरिता मिश्रा हैैं, जो कठउर में पोस्टेड हैैं। लेकिन वह भी स्कूल के संचालन में विरोध करती रहती हैैं। इसकी भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

नहीं है जरूरी सुविधाएं

- बच्चों के लिए टॉयलेट

- ब्लैक बोर्ड

- पर्याप्त कमरे

- बैठने के लिए बेंच और डेस्क

- प्ले ग्राउंड

- स्कूल की बोर्ड

दो शिफ्ट में चलता है स्कूल

- सुबह 9 से 11.30 बजे तक - फस्र्ट टू थर्ड

- दोपहर 11.30 से 3 बजे तक - फोर्थ टू फिफ्थ

स्कूल में रजिस्टर्ड बच्चे

क्लास 1 - 33

क्लास 2 - 50

क्लास 3 - 36

क्लास 4 - 56

क्लास 5 - 31

कुल बच्चे - 206

प्राथमिक विद्यालय पथरा खोराबार ब्लॉक में आता है। खोराबार ब्लॉक कायाकल्प में नंबर एक पर हैैं। ऐेसा नहीं हो सकता है कि स्कूल में मूलभूत सुविधाएं न हों। फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मौर्या से बात करते हैैं।

रमेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

प्राथमिक विद्यालय पथरा की सारी डिटेल्स मुझे प्रोवाइड कराइए। इसकी मैैं स्वयं जांच करूंगा। आखिरकार बीएसए ने अब तक इस विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों रखा। इसकी जांच कर स्कूल में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

कृष्णा करुणेश, डीएम

प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं नहीं तो इसको लेकर मैैं बीएसए से बात करता हूं। जो भी समस्या आ रही हैैं। उसे दूर कराया जाएगा।

विजय किरण आनंद, महानिदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग