गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसे में दोनों दिन परीक्षा में मिलाकर करीब एक लाख अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल होंगे। निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने की मांग के लिए चार उडऩ दस्ता और 16 मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

एसपी सिटी को बनाया गया नोडल

पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। एक पाली में 25,772 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने के लए अभ्यर्थी को दो घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा की सूचिता बनाए रखने के लिए चार उडऩ दस्ता तैनात करने के साथ 16 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है

हर केंद्र पर पर्यवेक्षक

प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी को केंद्र पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया जा रहा है। एसपी सिटी ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा को लेकर रोडवेज के एआरएफ से भी चर्चा कर आवश्यक रूटों पर बस का संचालन करने को लेकर चर्चा किया। प्रत्येक केंद्र पर लगा सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल रूप से जोड़ा जा रहा है। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी।

जाम से निपटने को पुलिस ने तैयार किया प्लान

पुलिस भर्ती परीक्षा में दो दिन में करीब एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने शहर में पहुंचेंगे। ऐसे में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष खाका तैयार किया गया है। परीक्षा केंद्रों वाले दस चौराहों को चिन्हित कर ट्रैफिक व सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें मुख्य रूप से बक्शीपुर, अग्रसेन चौराहा, विजय चौराह, गणेश चौराहा, हरीओमनगर चौराहा, अम्बेडनगर चौराहा, टाउनहाल, रेलवे स्टेशन रोड, कचहरी बस स्टैंड आदि शामिल हैं।