गोरखपुर रीजन में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सोनौली आदि डिपो आते हैं। इन सभी डिपो में 750 से अधिक रोडवेज बसों का बेड़ा है। हर दिन इन सभी डिपो से हजारों संख्या में यात्री विभिन्न रूटों के लिए सफर करते हैं।

परिवहन निगम ने पूरी की तैयारी

आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसलिए एक्स्ट्रा बसों का संचालन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होगी। इसके लिए डिपो से हर रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। कुल मिलाकर गोरखपुर रीजन में 400 बसों को संचालित किया जाएगा। 16 फरवरी से ही एक्स्ट्रा बसों को संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बस सेवा परीक्षा संपन्न होने तक जारी रहेगा।

एक पाली में 25 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 17 और 18 फरवरी को होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में शहर के 47 केंद्रों पर दोनों दिन दो-दो पालियों में होगी। एक पाली में करीब 25 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में दोनों दिन मिलाकर करीब एक लाख अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए परिवहन निगम ने एक्स्ट्रा बसें लगाई है। ताकि अभ्यर्थी आसानी से समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें।