गोरखपुर (ब्यूरो).पुलिस ने जितने भी खुलासे किए हैं, उसमें यह बात सामने आई है कि दिन भर चोरों की टीम कालोनी और मोहल्लों में जाकर रेकी करती है। जिस भी मकान में ताला बंद होता है, उसे वो टारगेट कर लेते हैं। फिर योजना बनाकर उसे खंगाल देते हैं। ऐसी एक नहीं बल्की इधर हुई ढेर सारी चोरी की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है।

गोरखपुर का आकड़ा

अपराध अभियुक्तों की संख्या

लूट 971

डकैती 204

नकबजनी 777

चोरी 1196

वाहन चोरी 514

चोरी के केस-

- दो अगस्त को गुलरिहा जंगल डुमरी नंबर दो के मोतीलाल के घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी।

- 3 अगस्त शाहपुर के जंगल हकीम नंबर 2 के नरायणपुरम में रहने वाला परिवार वैष्णों देवी दर्शन करने गया था। इस दौरान मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी।

-11 अगस्त को पिपराइच एरिया के जंगलधूषण स्थित सुशांत सिटी में रहने वाले रवीन्द्र गिरि रक्षा बंधन त्योहार में अपने गांव कुशीनगर गए थे। इस दौरान घर में ताला तोड़कर 7 लाख रुपए से भी अधिक के जेवर और नगदी चोरों ने उड़ा दिए।

- आठ अगस्त को चौरी चौरा एरिया के फुटहवा इनार स्थित अजय गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पूरा घर ही खंगाल दिया।

- 8 अगस्त को गगहा एरिया में भलुआन में विरेन्द्र मिश्रा के घर चोरों ने नगदी समेत कैश उड़ा दिए।

- 8 अगस्त का शाहपुर के मोहनापुर में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी

-11 अगस्त को झंगहा एरिया के नई बाजार की वाइन शॉप का ताला तोड़कर 15 लाख रुपए का माल साफ कर दिया।

- 11 अगस्त को ननिहाल राखी बंधवाने गए सुभाषनी नगर कालोनी के रंजीत कुमार विश्वकर्मा के घर ताला तोड़कर लाखों की चोरी।

- 12 अगस्त को चिलुआताल के करीमनगर में खुशी मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर लाखों को सामान चोरी।

- पांच अगस्त को खोराबार एरिया के मोतीराम अड्डा स्थित वाइन शॉप एक लाख नगद रुपए चोरी।

- 24 अगस्त को गुलरिहा के शताब्दीपुर में दिनेश पाण्डेय के घर से बीस लाख की चोरी।

- 31 अगस्त को शाहपुर तिकोनिया नंबर 1 में टाइल्स और सेनेटरी की दुकान में लाखों की चोरी।

- 13 सितंबर को झंगहा झंगहा के डीएचपी मेमोरियल स्कूल में ताला तोड़कर दो लाख 40 हजार रुपए चोरी।

- 27 सितंबर को चौरी चौरा के सोनबरसा में एक ही रात आठ दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास।

- 29 सितंबर को गीडा के नौसड़ इलाके हरैया गांव में बने नए मकान का ताला तोड़कर 4 सोने की अंगुठी, 3 जोड़े सोने के झुमके, 3 मंगलसूत्र, 3 जोड़े पावजेब, 1 जोड़ा टप्स और एक लाख नगद रुपए चोरों ने उड़ा दिया।

चोरी की घटनाएं जो भी हो रही हैं, उनका खुलासा भी किया जा रहा है। त्योहार के सीजन में पेट्रेालिंग और बढ़ा दी गई है। जो भी चोरों की गैंग है उन्हें बहुत जल्द पकड़कर बाकी मामलों का भी पर्दाफाश किया जाएगा।

- कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी