गोरखपुर (ब्यूरो)।ये दोनों वैक्सीन जिले से खत्म हैं। गुरुवार की दोपहर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मोहद््दीपुर पीएचसी पहुंची। इस दौरान हेल्थ कर्मी आने वाले लाभार्थियों को वैक्सीन लगाते हुए नजर आए लेकिन कोवैक्सीन और कार्बेवैक्स वैक्सीन नहीं होने की वजह से बूथों से अन्य लोगों को मायूस लौटना पड़ा।

सिर्फ कोविशील्ड वालों का वैक्सीनेशन

यूपीएचसी झरना टोला एएनएम सोनम वर्मा आने वाले लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाते हुए दिखाई दी। उनका कहना है कि जिन लाभार्थियों को पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन लगा हैं वह तो आ ही रहे हैं। इसके अलावा कार्बेवैक्स और कोवैक्सीन लगवाने वाले भी आ रहे हैँ। मगर यह वैक्सीन नहीं होने की वजह से परेशानी हो रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ गार्जियान अपने बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने के लिऐ, उन्हें भी मायूसी हाथ लगी। यहीं हाल जिला जेल और बूथों पर पहुंचे लेकिन उन्हें भी मायूसी हाथ लगी। एम्स का भी रहा। इन बूथों पर सिर्फ कोविशील्ड ही लगाए गए।

19 बूथों पर लगे वैक्सीन

कोविशील्ड की वैक्सीन गुरुवार की सुबह आ गई। इसे तत्काल बूथों पर भेज दिया गया, जो आए, उन्हें वैक्सीन लगाई गई। हालांकि, बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। 19 बूथों पर केवल 357 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

357-18 बूथों पर लगाए गए वैक्सीन

9067807-कुल वैक्सीनेशन

4889004- फस्र्ट डोज

3924043- सेकेंड डोज

1054760- प्रिकॉशन डोज

गोरखपुर को कोविशील्ड मिल चुकी है। बूथों पर वैक्सीन पहुंच गया है। साथ ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। जल्द ही कोवैक्सीन व कोर्बेवैक्स भी आ जाएगी।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर