गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी ऐसे एल्युमिनाई को सम्मानित करने की योजना बना रही है जिन्होंने सेशन 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और प्राइवेट सेक्टर, गर्वमेंट सेक्टर या फिर एंटरप्रेन्योर के रूप में उभरे हैं।

15 नवंबर से पहले भरें फॉर्म

एल्युमिनाई को यूनिवर्सिटी की एक्टिविटीज से जोडऩे और उनके साथ मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने एक गूगल लिंक [https://erp.ddugu.ac.in/pform2023/feed_data.aspx] तैयार किया है। इसमें सभी एल्युमिनाई को अपना नाम, रोल नंबर, सेशन, नौकरी विवरण, एनुअल पैकेज जैसी जानकारी देनी होगी। इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें 15 नवंबर से पहले फॉर्म को भरना होगा।

एल्युमिनाई गेट टूगेदर सेरेमनी

एल्युमिनाई से डाटा कलेक्शन के बाद यूनिवर्सिटी 'एल्युमिनाई गेट टूगेदर सेरेमनीÓ की घोषणा करेगी। इस भव्य आयोजन का उद्देश्य ख्यातिप्राप्त एवं उत्कृष्ट पुरातन छात्रों को एक साथ लाना और उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाना है। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने कहा कि हमारे पुरातन छात्र गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्थापित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्यों के जीवंत प्रमाण हैं। एल्युमिनाई गेट टूगेदर सेरेमनी एक प्रेरणादायक और पुरानी यादों को ताजा करने वाला अवसर प्रदान करेगा।