गोरखपुर (ब्यूरो).मंगलवार को यूनिवर्सिटी समेत अन्य कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम था। इस कारण दोपहर में जाम लग गया। सड़क पर सभी गाडिय़ों के साथ सरकारी गाडिय़ां भी फंसी नजर आईं। ट्रैफिक का प्रॉपर अरेंजमेंट ना होने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी। ट्रैफिक पुलिस की वहां पर ड्यूटी भी लगी थी, लेकिन भीड़ के आगे वे भी बेबस नजर आए।

क्या है नियम?

जैसा कि यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम दो पालियों में चल रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी से पैडलेगंज तक की सड़क पर खूब जाम लगता है। साथ ही यूनिवर्सिटी चौक पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। एंट्रेंस एग्जाम को लेकर ये नियम बनाया गया है कि कैंडिडेट को अपने वाहन निर्धारित स्टैंड पर खड़ी करनी होती है। लेकिन कैंडिडेट से अधिक पेरेंट्स सड़क पर गाड़ी खड़ी कर उनके आने का वेट करते हैं। जो जाम का सबसे बड़ा कारण बनते हैं।

यहां लगता जाम

- यूनिवर्सिटी के सामने जाम

- डीडीयूजीयू से पैडलेगंज तक जाम

- यूनिवर्सिटी चौक पर जाम

- डीबीएनडीसी पर जाम

- गोलघर में जाम

मैं तैयारी करता हूं, इधर जब भी यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहा हूं जाम से जूझना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस को जब पता है कि एग्जाम है तब प्रॉपर अरेंजमेंट करना भी चाहिए।

हर्ष दुबे, स्टूडेंट

गलती से भी इस समय यूनिवर्सिटी के रास्ते नहीं निकलने लायक है। यहां पर जाम की ऐसी स्थिति बन जा रही है कि पैदल भी निकलना मुश्किल हो जा रहा है। जितने दिनों तक एंट्रेंस चलेगा तब तक परेशानी रहेगी।

अभय यादव, स्टूडेंट

इस सड़क के रास्ते बच्चों को स्कूल से छोडऩे और लाने जाता हूं। इधर कुछ दिनों से बार-बार जाम परेशान कर रहा है। जबकि शहर में हर जगह जाम से निपटने के लिए अरेंजमेंट किए गए हैं।

योगेश, बिजनेसमैन

जहां भी एग्जाम होता है वहां पर ड्यूटी लगाई जाती है। जो भी सड़क पर वाहन खड़ा करता है उसका चालान किया जाता है। लोग थोड़ा सब्र रखें और ध्यान दें तो जाम नहीं लगेगा।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक