गोरखपुर (ब्यूरो)।खास बात यह है कि तारामंडल, राजेंद्र नगर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर और बिलंदपुर जैसे प्रमुख एरिया के अलावा नए विकसित क्षेत्रों में ऑनलाइन डिलीवर फूड की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। गोरखपुर में ऑनलाइन फूड की कैसी डिमांड है? इस पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सर्वे के तौर पर 80 फूड डिलीवरी ब्वॉयज से अलग-अलग बात की तो फस्र्ट च्वाइस के तौर पर पिज्जा का नाम आया। इसके बाद दूसरे नंबर पर बर्गर, तीसरे नंबर मोमो और चौथे नंबर बिरयानी का ऑर्डर किया जाता है।

80 फूड डिलीवरी ब्वॉयज ने बताई च्वाइस

पहले जहां हमे कुछ भी खाने के लिए घर से बाहर जाना पडता था। वहीं, अब गोरखपुराइट्स घर में कुछ बनाने के बजाय ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पसंद करते हैैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा खाने पीने के शौकीन लोग सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर करते हैैं। तो यह जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जोमैटो और स्वीगी के 80 फूड डिलीवरी ब्वॉयज से बात की।

एक ब्वॉय डिलीवर कर रहा 25 ऑर्डर

डिलीवरी ब्वॉयज ने बताया, गोरखपुराइट्स खाने पीने के आइटम्स में स्पाइसी भोजन ऑर्डर करना प्रिफर करते हैैं। नॉनवेज की भी काफी डिमांड रहती है। इंदिरा बाल विहार, राजेंद्र नगर, विजय चौक, असुरन चौक, गोलघर, मोहद्दीपुर व तारामंडल एरिया में होटल व रेस्टोरेंट से फूड डिलीवरी करने वाले ब्वॉयज से बात की गई तो सभी ने अपने-अपने ऑर्डर की जानकारी दी। एक डिलीवरी ब्वाय ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से ऑर्डर लेना शुरू कर देते हैैं। देर रात 12 बजे तक डिलीवरी का काम करते हैैं। इस बीच करीब एक 20-25 ऑर्डर मिल जाते हैैं। वे अपने निर्धारित समय में डिलीवरी पहुंचाने का काम करते हैैं।

कैसे करते हैैं डिलीवरी?

एक डिलीवरी ब्वॉय ने बताया, जोमैटो के एक ऑर्डर पर 4 किलोमीटर के भीतर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है। वहीं, सिटी में दिन के वक्त 4 किलोमीटर से ज्यादा है तो 15 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज पे करना पड़ता है। लेकिन रात में 10 बजे के बाद एक ऑर्डर पर 15 रुपएचार्ज लगता है। वहीं, स्वीगी 1 ़8 किलोमीटर तक कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लेता है। उसके आगे पर 18 रुपए चार्ज कम्पनी चार्ज करती है। लोगों को ये दोनों ऑनलाइन प्लेटफार्म पसदं आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा आने वाले ऑर्डर

- बर्गर

- पिज्जा

- मोमो

- बिरयानी

- फास्ट फूड

- मिठाई में गुलाब जामुन

यह है ऑनलाइन बुकिंग का फायदा

- ऑनलाइन बुकिंग के आर्डर पर आकर्षक डिस्काउंट दिए जाते हैैं, जिसमें गिफ्ट वाउचर तक शामिल हैं। यही वजह है कि सबसे ज्यादा यूथ ऑनलाइन आर्डर की तरफ बढ़ रहे हैैं।

मैं लंबे समय से ऑनलाइन आर्डर कर रही हूं। जाम के झाम से बचने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर कर देती हूं। मुझे सबसे ज्यादा पिज्जा ऑर्डर करना अच्छा लगता है। इसके बाद अगर कुछ और खाने का मन भी किया तो उसे भी ऑर्डर करते हैैं।

तान्या, कस्टमर

मैं पहले रेस्टोरेंट या फिर होटल में अपने फ्रेंड्स के साथ जाती थी, लेकिन अब हम लोग अपने घर पर ही पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए घर पर ही ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैैं। यह सुविधा काफी आरामदायक है। मुझे पिज्जा और फास्ट फूड पसंद है।

कंचन पासवान, कस्टमर

मुझे फास्ट फूड ज्यादा पसंद है। उसे अक्सर ऑर्डर करता रहता हूं। ऑनलाइन ऑर्डर काफी अच्छा रहता है इससे घर बैठे आपकी मनपसंद चीजें मिल जाती हैं। साथ ही ऑनलाइन फूड प्लेटफार्म पर ऑफर भी आते हैं।

रौनक श्रीवास्तव, कस्टमर

मुझे बिरयानी बहुत पसंद है। अब मैं रेस्टोरेंट में जाकर खाने की जगह इसे घर पे ही ऑनलाइन मंगा लेता हूं। ये अच्छा भी रहता है और साथ ही कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

तरुण श्रीवास्तव, कस्टमर