दिन में जलते हैं 5 हजार से अधिक लाइट्स

सिटी की गलियों में उजाला करने के लिए 42 हजार के लगभग स्ट्रीट लाइट प्वाइंट लगे हुए हैं, जिनमें से 5 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट प्वाइंट दिन में भी जलते रहते हैं। पथ प्रकाश के जेई अशोक श्रीवास्तव का कहना है कि इन लाइट््स प्वाइंट पर मेन स्वीच नहीं लग पाया है, जिसके कारण दिन में यह लाइट्स जलती रहती है।

लाइट्स जलाने-बुझाने के लिए एक माह में ऑटोटाइमर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लगने के बाद शाम होते ही लाइट्स जल जाएंगी और सुबह होते ही बुझ जाएंगी।

राजेश कुमार त्यागी, म्यूनिसिपल कमिश्नर