गोरखपुर (ब्यूरो)। छात्रा के पिता ने चिलुआताल में हेडमास्टर के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमे लिखा है कि मेरी बच्ची के साथ पढ़ते समय हेडमास्टर छेड़छाड़ कर रहे थे। बच्ची ने घर आकर सारी बात बताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हेडमास्टर पर 354 और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पहले भी शर्मशार कर चुके हैं टीचर

शिक्षिका के साथ स्कूल में गंदी बात

साल 2022 सितंबर माह में कैंपियरगंज एरिया के परिषदीय स्कूल की शिक्षिका ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर स्कूल में छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया था। शिक्षिका ने बीएसए से लिखित शिकायत भी की थी। शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि वह शहर से पढ़ाने जाती है। एक दिन जब स्कूल पहुंचकर अटेंडेंस रजिस्टर पर सिग्नेचर करने प्रधानाध्यापक के कमरे में कई तो उसे अकेला पाकर वह जबरदस्ती करने लगी।

छात्राओं से हुई अश्लील हरकत

साल 2022 अक्टूबर माह में हरपुर-बुदहट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टीचर की गैर मौजूदगी में चपरासी बच्चों को पढ़ाता था। उस पर आरोप लगा कि एक दिन 6 क्लास की दो छात्राओं के साथ वह अश्लील हरकत कर रहा था। इसकी जानकारी छात्राओं ने परिजन को दी। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर चपरासी की खूब पिटाई भी की।

बेटी को छेड़ता है प्रधानाध्यापक

साल 2022 अक्टूबर माह में बेलघाट के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर पढ़ाई के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। यहां छात्रा के पिता ने शिकायत की कि उनकी 14 साल की बेटी को फार्म भरने के बहाने प्रधानाध्यापक ने ऑफिस में बुलाया। ऑफिस में बेटी को 50 रुपए दिए और उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद मोबाइल नंबर देकर आगे भी मिलने के लिए कहा।