गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, स्क्रबटाइफस आदि संचारी रोगों के रोकथाम और बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि बारिश के दिनों में होने वाले मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सके।

अमल करके होगा बचाव

सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि नौ संदेश नौ प्रकार के मंत्र है। जिन पर अमल करके संचारी रोगों से बचाव किया जा सकता है। इनके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देना है। लोगों को चाहिए कि वह नालियों में जलभराव को रोकें और उनकी नियमित सफाई करें। जानवरों के बाड़े को घरों से दूर रखें। जंगल झाडिय़ों की नियमित सफाई करें। चूहों और छछूंदरों से बचाव करें। पीने के पानी के लिए इंडिया मार्का टू हैंडपंप का ही इस्तेमाल करें। खाने से पहले हाथों को साबुन पानी से धोएं। खुले में शौच न करें और नियमित शौचालय का प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस का दोनों वैक्सीन जरूर लगवाएं।

ये विभाग मिलकर जला रही मुहिम

एक माह के अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग ओर उद्यान विभाग अपनी-अपनी भूमिकाओं के जरिए संचारी रोगों के नियंत्रण में भूमिका निभाएंगे। इन विभागों की भूमिका से अधिक महत्वपूर्ण स्थान सामुदायिक योगदान का है। मानसूनी मौसम के बाद मच्छरों की तादात भी बढ़ जाती है। इन पर नियंत्रण और इनसे बचाव के लिए नगर निकाय और पंचायती राज विभाग के साथ समुदाय को भी अपनी सहभागिता निभानी जरूरी है।

रोकथाम के लिए बनाए समन्वय

बारिश के दौरान होने वाली मच्छर जनित बीमारियों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति और ड्रिस्ट्रिक्ट टॉस्क फोर्स की बैठक के दौरान विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने कहा कि संचारी रोगों जैसे इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू आदि से बचाव की गतिविधियों में सभी विभागों में समन्वय सुनिश्चित होना चाहिए। दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथ में ही घर-घर पहुंचे, ताकि बीमारियों पर रोकथाम की जा सके।

लोगों को दिलाई शपथ

उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से प्रस्तावित सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में योगदान के लिए सभी लोगों को शपथ भी दिलाया। इस मौके पर हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में बेहतर योगदान देने वाले एनएचएम प्रबंधक व कर्मी भी सम्मानित किए गए। इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। जय कुमार, एसीएमओ आरसीएच डॉ। नंद कुमार, डॉ। एके चौधरी, डॉ। गणेश यादव आदि मौजूद रहे।