गोरखपुर (ब्यूरो)। नवंबर में जबसे 18 साल से नीचे के बच्चों के टीकाकरण की सुगबुगाहट आने के बाद ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने डाटा तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय की माने तो करीब 16 लाख बच्चों का टीकाकरण होना है। शासन की तरफ से जैसे ही गाइडलाइन आ जाएगी। उसके बाद वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। वैक्सीनेशन की खरीदारी कैसे होगी और कहां से मिलेगी। इसको लेकर जल्द ही मीटिंग होगी।

बीमार बच्चों की पहले तैयार होगी लिस्ट

बता दें, गोरखपुर में बड़ों के वैक्सीनेसन की रफ्तार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक बच्चों को कोविड की वैक्सीन देने का संयोग नहीं बना। विभाग ने उम्मीद जताई है कि नवंबर में बच्चों के लिए भी वैक्सीन मिल सकती है। इस संबंध में विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। पहले फेज में बीमार बच्चों को टीका लगाया जाएगा। विभाग ऐसे बच्चों की सूची बनाएगा। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम की मदद से ऐसे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी, जो किसी भी बीमारी से पीडि़त हैं। इन बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। बताया कि कई बच्चों में जन्मजात और असाध्य रोग मिलते हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सूची तैयार कराई जाएगी।

0 से 18 साल के 12 लाख बच्चे

जिले में 0 से लेकर 17 साल के करीब 16 लाख बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पहले फेज में दो वर्ष से 8 वर्ष तक, दूसरे फेज में 9-12 वर्ष और तीसरे फेज में 13-17 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। बच्चों के लिए तीन अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन पर काम चल रहा है। तीनों कंपनियों का बच्चों पर ट्रायल भी हो चुका है। ऐसे में वैक्सीन जल्द मिलने की संभावना बन गई है, मगर कौन से वैक्सीन मिलेगी यह अभी तक तय नहीं है।

1474 बच्चे हुए थे संक्रमित

कोरोना महामारी के दोनों लहरों में 10 साल तक के 1474 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 65 बच्चे अति गंभीर हुए थे, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा था। इनमें से 10 की मौत हुई है। पहली लहर में केवल तीन बच्चे भर्ती हुए थे। सभी स्वस्थ्य होकर घर चले गए थे, लेकिन दूसरी लहर में ज्यादा बच्चे बीमार हुए। वहीं एक्सपर्ट ने तीसरी लहर को बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बताया है।

फैक्ट फीगर .

उम्र वाइज बच्चों की संख्या

0-8 वर्ष तक - 8.15 लाख

9-12 वर्ष तक - 3 लाख

13-17 वर्ष तक - 5.20 लाख

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर ली गई हैैं। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनम के जरिए बीमार बच्चों की सूची बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है। शासन से दिशा-निर्देश के बाद बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ