गोरखपुर(ब्यूरो)। कॉमर्शियल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की लास्ट डेट 30 सितंबर फिक्स थी। वाहन स्वामी उम्मीद लगाए थे कि पहले की तरह एक बार फिर हाई सिक्योरिटी (एचएसआरपी) नंबर प्लेट लगवाने की डेट बढ़ेगी, लेकिन शासन की ओर से डेट बढ़ाने की कोई गाइडलाइन नहीं आई। ऐसे में अब आरटीओ प्रवर्तन दल की टीम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई का मूड बना लिया है। सोमवार से डिपार्टमेंट की ओर से चालान की कार्रवाई की जाएगी।

प्राइवेट वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी

एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल ने बताया कि बिना हाई सिक्योरिटी (एचएसआरपी) प्राइवेट वाहनों पर भी 15 नवंबर से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। प्राइवेट वाहन पर 15 नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का डेट तय है। जिले में 8,68,452 प्राइवेट वाहन हैं। जिसमें अब तक करीब दो लाख 11 हजार वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग सकी है।

स्टैटिस्टिक

-जिले में लगभग 19000 वाहनों पर लगे हैं एचएसआरपी नंबर प्लेट

-लगभग 39000 वाहन बिना एचएसआरपी के चल रहे हैं

-जिले में वाहनों की संख्या 57959 है।

एक अक्टूबर से सभी कॉमर्शीयल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है। जिन कॉमर्शीयल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी। जांच के दौरान उनका पांच हजार रुपए का चालान किया जाएगा।

बीके सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन

gorakhpur@inext.co.in