गोरखपुर (ब्यूरो).शुक्रवार को नगर आयुक्त रुस्तमपुर नहर रोड के किनारे बसी कालोनियों में घर-घर से कूड़ा उठान का निरीक्षण करने जा रहे थे। नहर रोड पर वह पहुंचे थे कि एक दुकानदार ने सड़क पर कूड़ा फेंक दिया। उस समय सफाई हो चुकी थी। नगर आयुक्त ने गाड़ी रुकवायी और दुकानदार के पास पहुंचे और चेतावनी देते हुए पांच हजार रुपये जुर्माना जमा कराया। इसके बाद अफसरों को निर्देश दिए कि सफाई के बाद सड़क को गंदा करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया जाए। इसके उपरांत नहर रोड रुस्तमपुर की कालोनियों में नागरिकों से मुलाकात कर सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के संबंध में बात की। नगर आयुक्त ने कहा कि नागरिक सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए दो डस्टबिन रखें। नगर निगम का चालक वाहन लेकर पहुंचे तो उसे दोनों डस्टबिन दे दें। चालक कूड़ा वाहन के अलग-अलग कंपार्टमेंट में कूड़ा डालकर डस्टबिन वापस रख देगा।

पुर्दिलपुर में मशीन से कराई सड़क की सफाई

पुर्दिलपुर के गांधी गली में बनी सीसी सड़क व नाली का नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क पर ज्यादा धूल होने पर जेङ्क्षटग मशीन से सफाई कराई। नागरिकों से सड़क गुणवत्ता पर बात की तो सभी ने ठीक बताया। सड़क किनारे लगाई जा रही इंटरलाङ्क्षकग की भी नगर आयुक्त ने गुणवत्ता देखी। उन्होंने सड़क निर्माण होने के बाद बची इंटरलाङ्क्षकग को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों को कई हिदायत दी जा चुकी है। इसके बाद भी कुछ लोग मान नहीं रहे हैं। अब नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। घर हो या दुकान सभी लोग सफाई के बाद डस्टबिन में कूड़ा रखें। कूड़ा गाडिय़ों को आने पर उन्हें दें।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त