गोरखपुर (ब्यूरो).नगर निगम की ओर से अभी 52 गाडिय़ों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। 55 और कंपार्टमेंट वाले वाहनों की आपूर्ति होने वाली है। इसके साथ ही हरा-गीला, सूखा-नीला अभियान के लिए डस्टबिनों का वितरण वार्डों में किया गया है ताकि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके।

जोनल मोबलाइजर जोन में फैला रहे अवेयरनेस

नगर निगम के 10 जोनल मोबलाइजर अपने-अपने जोन में लोगों को अवेयर कर रहे हैं। जोनल मोबलाइजर वार्डों में जाकर लोगों को गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करके निगम की गाडिय़ों में डालने के लिए बता रहे हैं। निगम के अनुसार काफी संख्या में लोग अब अलग-अलग कूड़ा करके गाडिय़ों में डाल रहे हैं।

मेयर और पार्षद के साथ बैठक

नगर निगम गार्बेज फ्री सिटी घोषित करने एवं सभी वार्डों में डोर टू डोर सेग्रीटेड कूड़ा कलेक्शन के लिए मेयर और पार्षदों का भी पूरा सहयोग ले रहा है। बैठक कर जागरूक किया जा रहा है कि मेयर, पार्षद भी अपने स्तर से वार्डों में जागरूकता अभियान चलाएं। इधर, व्यापारियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है।

घरों में अलग-अलग डस्टबिन रखने की अपील

नगर निगम लोगों से घरों में हरा और नीला डस्टबिन रखने की अपील कर रहा है। इससे घरों में आसानी से अलग-अलग कूड़ा रखा जा सकेगा। साथ ही एकत्र कूड़े को देने में भी लोगों को परेशानी नहीं होगी। इससे गंदगी फैलने नहीं पाएगी।

इस तरह भी किया जा रहा जागरूक

- जोनल मोबलाइजर के माध्यम से घर-घर हैंडबिल का वितरण

- डोर टू डोर वाहनों पर स्थापित पीए सिस्टम के माध्यम से गीले सूखे कचरे को अलग-अलग दिए जाने के लिए दिया जा रहा संदेश

- रेडियो-आईटीएमएस के माध्यम से गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग देने के लिए किया जा रहा जागरूक

- वॉल राइटिंग एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी अलग-अलग कूड़े को देने के बारे में किया जा रहा जागरूक

- फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से भी दी जा रही जानकारी

घर से ही गीला और सूखा कूड़ा अगर अलग-अलग हो जाएगा तो आसानी और जल्दी से प्लांट तक पहुंचाया जा सकेगा। इससे कूड़ा सड़कों तक पहुंच नहीं सकेगा। अभियान के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों ने घरों में अलग-अलग डस्टबिन रखना शुरू भी कर दिया है।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त