गोरखपुर (ब्यूरो)।भूखंडों की संख्या और क्षेत्रफल, दोनों के हिसाब से गीडा ने अब तक के सबसे बड़ा भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। भूखंड प्राप्त करने के लिए निवेश मित्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवश्यकता के अनुसार छोटे, मझोले और बड़े साइज के भूखंड के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। इस बीच कोई असुविधा होने पर उद्यमी मित्र की सेवा भी उपलब्ध हो गई है।

कई प्रदेशों से आ रही इंक्वायरी

गीडा के उद्यमी मित्र के अनुसार गोरखपुर निवेश के लिए गुजरात, पंजाब, दिल्ली सहित पूरे देश से इंक्वायरी आ रही है। जिसमें कई ने बुकिंग प्रॉसेस भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए रोजाना 10 से 20 कॉल भी आ रही है। भूखंड के लिए आवेदन में किसी भी तरह की सहायता के लिए उद्यमी मित्र अनूप कुमार गुप्ता (9451804004), बलराम यादव (9451803984) व निहारिका भास्कर से सम्पर्क किया जा सकता है। यूटयूब चैनल https://www.youtube.com/@easeofdoingbusinessudyogba4129 पर जाकर समझ करते है।

240 औद्योगिक भूखंडों आवंटन की तैयारी

प्लास्टिक पार्क में यूनिट लगानी हो या गारमेंट पार्क में या फिर चार अलग-अलग सेक्टर में कोई अन्य सामान्य उद्योग। इच्छुक उद्यमियों, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है। निवेशकों को उनकी जरूरत व पसंद के मुताबिक भूखंड उपलब्ध कराने को गीडा प्रशासन ने करीब 170 एकड़ (685000 वर्गमीटर) क्षेत्रफल में 240 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की तैयारी की है। इन नए भूखंडों के आवंटन के बाद प्लास्टिक पार्क व गारमेंट पार्क उद्योगों से समृद्ध हो जाएगा।

पांच सालों में आवांटन हुआ

वर्ष वर्गमीटर भूखंड

2018- 19 14149 31

2019-20 27000 38

2020-21 104660 67

2021-22 191018 107

20122-23 347725 88 भूखंड

नए भूखंड आवंटन प्रक्रिया से तेजी से चल रही है। इच्छुक निवेशक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकता है। आवेदन में किसी भी प्रकार का दिक्कत है, तो उद्यमी मित्र आपकी मदद के लिए तैयार है। सेक्टर 28 स्थित प्लास्टिक पार्क में कुल 88 भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

- पवन अग्रवाल, सीईओ गीडा