गोरखपुर (ब्यूरो).इस दौरान अभियंताओं ने खंभों पर लगे कंडक्टर (तार) को उतारवाया। करीब 900 मीटर तार जब्त कर प्रोपराइटर के खिलाफ बिजली थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

सोमवार रात केस दर्ज

मोतीराम अड्डा क्षेत्र के अवर अभियंता ई। रविंद्र कुमार की तहरीर पर बिजली थाना प्रभारी ने सोमवार की रात में आर्य सिटी प्लांटिंग के प्रोपराइटर दीपक पाठक पुत्र वीरेंद्र पाठक निवासी कृष्णानगर कॉलोनी के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु करा दी। बताया जा रहा है कि प्लॉटिंग करने वाले ने बिजली निगम की मिलीभगत से 9 खम्भे की अवैध थ्री फेज की लाइन बनवाई है, क्योंकि खंभों पर यूपीपीसीएल लिखा है। यह खंभा बिना विभागीय मिलीभगत के नहीं लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस अवैध लाइन का निर्माण सड़क किनारे खंभें पर लगे 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर से 40 मीटर की दूरी पर है। ताकि भविष्य में ट्रांसफॉर्मर से लाइन को टैप किया जा सकें।

उर्जा मत्री ने दिए थे निर्देश

दरअसल रविवार को कुशीनगर के दौरे पर आए ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने कुशीनगर व हाटा में सड़क के किनारे खंभों पर काफी नीचे तक लटकते तारों को देखकर फोटो खींच कर जोन के सीई को भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए। आनन-फानन में सीई ने यह फोटो अभियंताओं के ग्रुप में शेयर कर संबंधित क्षेत्र के एक्सईएन को जांच कर तत्काल रिपोर्ट मांगे। जांच में तीनों स्थानों पर अवैध लाइन बनने का मामला सामने आ गया। बताया जा रहा है कि ग्रुप में फोटो पड़ते ही सभी वितरण खंडों के एक्सईएन अपने-अपने क्षेत्र में अवैध लाइन के निर्माण की जांच कराने लगे।

9 खंभों की अवैध लाइन बनी

उसी क्रम में मोतीराम अड्ड़ा क्षेत्र के लाइनमैन ने चौरीचौरा खंड के एक्सईएन को बताया कि आर्य सिटी प्लाटिंग में 9 खम्भों की अवैध लाइन बहुत दिनों से बनी है। हालांकि ऊर्जीकृत नहीं है। इसके बाद एक्सईएन ने आनन-फानन में एसडीओ, जेई व अन्य को लेकर प्लॉटिंग की तरफ दौड़ पड़े। जांच पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर रात में ही खंभों पर से तार उतरवा कर उसे जब्त कराया। इसके बाद अवर अभियंता ने बिजली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। 22 अगस्त की रात 11 बजे बिजली थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को थाना प्रभारी ने मामले की जांच भी शुरु करा दी।

मोतीराम अड्ड़ा क्षेत्र के जेई की तहरीर पर आर्य सिटी प्लॉटिंग के प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरु करा दी है। आरोपी का बयान दर्ज कर लिया गया है। अब जेई,एसडीओ व लाइनमैनों का बयान होना बाकी है।

- संजय सिंह, प्रभारी, बिजली थाना