गोरखपुर ब्यूरो। थोक में चार रुपए में बिकने वाला एक गुलाब 20 से 22 रुपए में बिकने लगा है। ऐसे में सात फरवरी को रोज-डे पर इन गुलाबों की कीमत 50 रुपए तक जाने की उम्मीद है। फूल कारोबारियों ने गुलाब की खेप बंगलुरु और पुणे से मंगाई है। हालांकि थोक मार्केट में गुलाब के फूलों की महंगाई से कारोबारियों के हाथ-पांव फूले हुए है। फूल कारोबारी राजू सैनी का कहना है कि गुलाब के फूल की डिमांड चुनाव के साथ वेलेंटाइन वीक और शादियों में होती है। अचानक बढ़ी डिमांड और आवक कम होने से कीमतों में जबदस्त इजाफा हुआ है। पंकज सैनी का कहना है कि पहले गुलाब चार रुपए प्रति पीस मिल रहा था, लेकिन अब 22 रुपए से 35 रुपए तक बिक रहा है।

रोज डे पर 50 लाख के गुलाब बिकने का अनुमान

रोज डे के दिन सभी रंगों के गुलाब की डिमांड रहती है। लेकिन लाल गुलाब की मांग काफी ज्यादा की जाती है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि सात फरवरी को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। खासतौर पर रोज डे को लेकर 50 लाख कीमत के गुलाब बिकने का अनुमान है। इस समय सर्वाधित मांग टाटा गुलाब की है। गोलघर, अलीनगर, असुरन आदि बाजार में फूल विक्रेता का कहना है कि कोरोना के कारण अस्त-व्यस्त हुआ आम जनजीवन सामान्य होने के चलते रोज-डे पर लाल रंग के अलावा सफेद गुलाब और गुलदस्ते विशेष तौर पर तैयार किए जाएंगे।

हर दिन के लिए एक ग्रीटिंग कार्ड

इस त्योहार के बढ़ते दायरे के बीच मार्केट का दायरा भी बढ़ रहा है। इस त्योहार में मार्केट इन दिनों विभिन्न उपहार, चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी और फूल से सजे हैं। बैंक रोड स्थित आर्चीज पेपर रोज के ओनर मनीष ने बताया कि पूरे वीक कार्ड और गिफ्ट आइटम्स की डिमांड रहती है। खासतौर पर वैलेंटाइन के हर दिन के लिए खास तोहफा अवेलबल है। वहीं वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड भी हैं। इस बार खास ग्रीटिंग कार्ड आया है, जिसमें देने वाला अपने चाहने वालों को इसकी 101 वजह बताएगा।

वैलेंटाइन वीक -

- 7 फरवरी रोज-डे

-8 फरवरी-प्रपोज-डे

-9 फरवरी चॉकलेट डे

-10 फरवरी को टैडी डे

-11 फरवरी को प्रॉमिस डे

-12 को हग डे

-13 फरवरी को किस डे

-14 फरवरी को वेलेंटाइन डे

हाईलाइट्स -

-चार रुपए थोक में बिकने वाले गुलाब की कीमत 22 रुपए पहुंची

-सोमवार को है रोज डे पुणे और बंगलुरु से आ रहा है गुलाब

-रोड डे के दिन गुलाब की एक स्टिक 30 से 50 रुपए में बिकेगी

-गेंदे की माला की कीमत पखवाड़े भर में 20 से 50 रुपए हो गई।