रोजाना सात बजे दुकान खोलता था अरुण

हांसुपर कुम्हारगली मोहल्ले के अमरनाथ वर्मा का बेटा अरुण हिंदी बाजार के चौधरी कटरा में कारीगर है। सोने- चांदी के गहनों का ऑर्डर लेकर वह रोजाना सुबह सात बजे अपनी दुकान पर पहुंच जाता है। काम करने के बाद वह 10 बजे चला जाता है। थर्सडे मार्निंग वह सुबह करीब सात बजे पहुंचा। वहां से पहले से बाइक पर दो लोग खड़े थे, लेकिन उनकी तरफ ध्यान दिए बिना ही उसने दुकान खोली। तभी दोनों युवकों ने हमला बोल दिया। पिटाई के दौरान बदमाशों ने अरुण के सिर पर ट्यूब लाइट फोड़ दिया। विरोध करने पर इंस्ट्रूमेंट रखने वाला बाक्स डिगिस उठाकर उसके पैरों पर गिरा दिया। इससे अरुण के दोनों पैर टूट गए। इस दौरान उसके पास मौजूद करीब तीन सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार हो गए। पास पड़ोस के लोगों ने अरुण को जिला अस्पताल में एडमिट कराया।

गुस्साई पब्लिक ने जताया विरोध

घंटाघर जैसे पॉश इलाके में अल सुबह हुई वारदात से लोगों का गुस्सा सड़क पर आ गया। लोगों ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। पब्लिक ने कहा कि बदमाशों पर शिकंजा कसने में नाकाम पुलिस की लापरवाही का नतीजा ये वारदातें है। मामला गरम होने पर एसपी सिटी ने लोगों ने समझा बुझाकर शांत कराया। एसपी सिटी ने पब्लिक को भरोसा दिलाया कि जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को एक्टिव किया गया है। अल सुबह दुकान खोलने की सूचना पुलिस को नहीं थी। घायल युवक को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

-परेश पांडेय, एसपी सिटी