गोरखपुर (ब्यूरो)।एग्जाम पोस्टपोन करने के लिए स्टूडेंट्स ने शनिवार को परीक्षा विभाग में जमकर प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि केवल एक महीने पढ़ाकर सेमेस्टर एग्जाम लिया जा रहा है और पेपर के बीच में तैयारी करने के लिए पर्याप्त गैप भी नहीं है। इसके बाद जिम्मेदार एक्शन में आए और एग्जाम को पोस्टपोन किया।
यूनिवर्सिटी ने दी सफाई
स्टूडेंट्स के आरोप पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन स्टूडेंट्स के फस्र्ट सेमेस्टर का रिटेन एग्जाम खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही टाइम टेबल तैयार कर सेकेंड सेमेस्टर की क्लासेज शुरू कर दी गई थीं। इसके बाद भी आवश्यकतानुसार टीचर्स ने एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स पूरा किया। इनका एग्जाम 13, 17, 20, 22 और 24 जून को निर्धारित था, जिससे स्पष्ट है कि सभी पेपर के बीच तैयारी के लिए गैप दिया गया था। फिर भी स्टूडेंट्स की मांग के पर छात्रहित में वीसी के आदेश पर एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम को 15 दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।