- पीडि़तों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

GORAKHPUR: लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक रुकवा कर तीन बदमाश, कंपनी के कर्मचारियों के पास रखे 25 हजार रुपए लूट कर भागने लगे। पीडि़त ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा कर एक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। संतकबीरनगर बाइपास पर स्थित ईकाम एक्सप्रेस कंपनी में नसीम अख्तर और आनंद काम करते हैं। वह बुधवार को दिन में सहजनवा के जाल्हेपार गांव से किस्त की रकम वसूल कर बाइक से निकले। गांव के बाहर एक युवक ने लिफ्ट लेने के बहाने बाइक रुकवा ली। बाइक रोकते ही दो अन्य युवक आ गए। वह उनको मारने-पीटने लगे। इस बीच बदमाशों ने नसीम की जेब में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए और भागने लगे। दोनों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसकी पहचान जाल्हेपार गांव निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई। उसके दो अन्य साथियों की पहचान उसी गांव के रविशंकर और उसके भतीजे अनुराग के रूप में हुई।