- अब रखे जाएंगे रिकार्ड, डुप्लीकेट कॉपी दी जाएगी पीडि़त परिवार को

GORAKHPUR: मेडिकल कॉलेज प्रशासन एईएस नंबर पर हीलाहवाली को लेकर सख्त हो गया है। एक पीडि़त परिवार की शिकायत पर हुई जांच के बाद इसके लिए नया नियम बनाया गया है। इसके तहत अब एईएस नंबर के लिए दो पेपर तैयार किए जाएंगे। एक रिकार्ड में रखे जाएंगे तो दूसरा डुप्लीकेट पीडि़त के फैमिली मेंबर्स को दिया जाएगा तो कि उन्हें मुआवजा मिलने में दिक्कत ना हो।

अब मुआवजे के लिए भटकना बंद

पिछले दिनों पिपराइच एरिया के एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में एईएस नंबर ना मिलने के कारण मुआवजे के लिए सीएमओ से लेकर कई अफसरों के दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ा। सीएमओ ने इस संबंध में जब नेहरू चिकत्सालय के पास पत्र भेजा तो मामले की जांच हुई। इसमें जिम्मेदारों की कारगुजारी सामने आई। इसके बाद एसआईसी ने एईएस नंबर और रिकार्ड मेंटेन करने के लिए नियम बनाए हैं। उन्होंने इसके लिए मेन पेपर के साथ एक डुप्लीकेट पेपर भी तैयार कर रिकार्ड मेंटेन करने को कहा। इससे अब पीडि़त परिवारों को मुआवजे के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।