गोरखपुर (ब्यूरो)।डिफरेंट वेट कैटेगरी में खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा मेरठ के खिलाडिय़ों ने पहली पोजीशन पर काबिज हुए। मेजबान गोरखपुर तीन अलग-अलग वेट कैटेगरी में पहली पोजीशन पाने में कामयाब रहा। समापन समारोह के चीफ गेस्ट गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल, स्पेशल गेस्ट हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश ने विनर और रनरअप खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

राज को मिला वॉक ओवर

गोरखपुर के रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में ऑर्गनाइज इस इवेंट में 46-48 केजी वेट कैटेगरी में प्रयागराज के राज को वॉक ओवर मिल गया। इसके अलावा तीन मुकाबलों में रेफरी को खेल रोककर अपोनेंट को विनर डिक्लेयर करना पड़ा। इसमें 52 से 54 केजी वेट कैटेगरी में प्रयागराज के सुंदरम यादव ने अपोनेंट को तीसरे राउंड में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। जबकि गोरखपुर के कार्तिकेय पांडेय ने पहले राउंड में ही आगरा के जयप्रकाश को चित कर दिया। इसके साथ ही मेरठ के कार्तिक ने प्रयागराज के अंशुमान को पहले राउंड में ही शिकस्त दे दी।

यह रहा रिजल्ट -

वेट कैटेगरी - विनर - रनर

44-46 केजी लक्ष्य सिंह परिहार, आगरा, आर्यन शर्मा, मेरठ

46-48 केजी राज, प्रयागराज - अभिषेक कुमार, वाराणसी

48-50 केजी अनुराग भारती, मेरठ हॉस्टल - विरेंद्र राजभर, वाराणसी

50-52 केजी रवि गौड़, गोरखपुर - विजय पटेल, मेरठ

52-54 केजी सुंदरम यादव, प्रयागराज - उज्ज्वल कुमार, झांसी हॉस्टल

54-57 केजी आलोक नाथ त्रिपाठी, गोरखपुर - यश कुमार, आजमगढ़

57-60 केजी डैनी, मेरठ - जतिन सिंह, आगरा

60-63 केजी हर्ष, मेरठ - सूर्यांश प्रताप तोमर, आगरा

63-66 केजी कार्तिकेय पांडेय, गोरखपुर - जयप्रकाश शर्मा, आगरा

66-70 केजी अदनान अब्बासी, झांसी - गौरीश गुप्ता, कानपुर

70-75 केजी वैदिक तोमर, मेरठ - रोहित यादव, वाराणसी

75-80 केजी कार्तिक मेरठ - अंशुमान, प्रयागराज

80 प्लस केजी सुदीप सिंह, झांसी हॉस्टल - प्रियांशु मेरठ