- मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने के मामले सबसे ज्यादा

- तीन दिन से चेकिंग अभियान में धरे जा रहे बिजली चोर

- तीसरे दिन 5 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली नापने वाला डिवाइस ही बिजली चोरी के लिए सबसे मुफीद साबित हो रहा है। पिछले तीन दिनों से सिटी में चल रहे बिजली चोरी चेकिंग अभियान में सामने आए मामलों को देखकर तो यही कहा जा सकता है। तीन दिन में टोटल 20 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिनमें से 15 कंज्यूमर्स मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहे थे। अभियान के तीसरे दिन टाउनहाल फीडर के हरिहर प्रसाद दूबे मार्ग पर चेकिंग की कई।

नाश्ता मिलता तो बात बन जाती

अभियान के तीसरे दिन कर्मचारी पस्त होते नजर आए। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के अभियान में ही कर्मचारी बेहाल हो जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना था कि अगर मौके पर ही नाश्ता-पानी का इंतजाम हो जाए तो मजा ही आ जाए। रिफ्रेशमेंट की मांग पहले दिन से हो रही थी, जिसपर एसई ने व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया था।

तीसरे दिन भी व्यवस्था न होने पर कर्मचारी आपस में चर्चा करते रहे।

196 घरों में मिले 18 बिजली चोर

कंज्यूमर्स चेक्ड - 196

बिजली चोर - 18

एफआईआर - 5

शमन शुल्क - 1.63 लाख रुपए

निर्धारण शुल्क - 5,20,716 रुपए

थर्सडे को अवकाश होने कारण अभियान नहीं चलेगा। फ्राइडे को बक्शीपुर एरिया में अभियान चलाया जाएगा। कंज्यूमर्स अपने कनेक्शन से संबंधित सभी कागज और अगर मीटर अंदर है तो उसको बाहर करने के लिए केबल तैयार रखें।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम