-7 जून को होना था मालवीय एंट्रेंस टेस्टए आवेदन की लास्ट डेट अब 30 मई तक

GORAKHPUR: लॉकडाउन एवं केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देशों के मद्देनजर एमएमएमयूटी वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बुधवार को मीटिंग हुई। जिसमें 7 जून 2020 को प्रस्तावित मालवीय एंट्रेंस टेस्ट को पोस्टपोन करते हुए इसकी नई डेट 25 जुलाई तय की गई है। एमएमएमयूटी के प्रवेश प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो। एसपी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया 'मालवीय एंट्रेंस टेस्ट- 2020' के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई कर दी गई है। कैंडिडेट अब 30 मई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुशीनगर और देवरिया में बनेंगे सेंटर्स

वर्तमान में बड़ी संख्या में कैंडिडेट गोरखपुर मंडल से हैं। इनकी संख्या एवं कोरोना महामारी में भीड़ से बचने की आवश्यकता को देखते हुए दो अतिरिक्त शहरों - कुशीनगर तथा देवरिया में भी मालवीय एंट्रेंस टेस्ट के लिए सेंटर्स बनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पूर्व में टेस्ट हेतु निर्धारित दो शहरों - झांसी तथा देहरादून को कम आवेदनकर्ताओं द्वारा प्रथम वरीयता दिए जाने पर इन शहरों में बनाए गए सेंटर्स को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। सभी कैंडिडेट से सेंटर्स के सेलेक्शन के लिए फिर से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तीन विकल्प ऑनलाइन लिए जाएंगे ताकि कैंडिडेट लॉकडाउन एवं महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थिति में सुविधानुसार सेंटर का चयन कर सकें। इस विकल्प को 20 मई से एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध करने की डेट 14 जुलाई, (पीएचडी के अतिरिक्त अन्य सभी पाठ्यक्रम) एवं 25 जून (केवल पीएचडी पाठ्यक्रम), भरे जा चुके ऑनलाइन आवेदनों में परीक्षा केंद्र बदलने के अतिरिक्त अन्य किसी संशोधन हेतु शुल्क सहित आवेदन की लास्ट डेट 30 जून होगी। पीएचडी प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक जुलाई पर ही करने का निर्णय लिया गया।