GORAKHPUR: विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने योजनाओं की प्रगति का हाल जाना। बैठक में अधिकारियों संग अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में समिति की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए जरूरी है कि सभी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संसाधन बढ़ाकर बारिश से पहले सड़कों का कार्य पूर्ण कराए जाएं ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा ना हो। उन्होंने सांसद निधि से स्वीकृत कार्यो को समय से स्वीकृति देकर पूर्ण करने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया। इस दौरान सहजनवां ब्लॉक प्रमुख के सफाई कर्मियों के ट्रांसफर का मुद्दा उठाए जाने पर सदर सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व सीडीओ डॉ। मन्नान अख्तर ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद बासगांव कमलेश पासवान, सांसद संतकबीर नगर शरद त्रिपाठी, नगर विधायक आरएमडी अग्रावाल, विधायक सदल प्रसाद, नगर आयुक्त बीएन सिंह आदि मौजूद रहे।