पार्षद करते थे विरोध

जीएमसी में सबसे ज्यादा जलकल के पाइप और ट्यूबवेल मरम्मत कासामान कोटेशन के जरिए मंगाया जाता है, इसके अलावा पथ प्रकाश का सामान भी फुटकर मंगाया जाता है जिसका पार्षद विरोध करते रहे हैं। अब इन डिपार्टमेंट के अफसरों को म्यूनिसिपल कमिश्नर ने टेंडर के जरिए सामान मंगाने का आदेश दिया है। पथ प्रकाश के एक जेई का कहना है कि दो दिन में लगभग 1 करोड़ रुपए के सामान की लिस्ट तैयार कर ली जाएगी।

स्टोर में सामान की कमी न हो, इसके लिए कोटेशन पर रोक लगा दी गई है। जल्द ही टेंडर निकालकर सामान की आपूर्ति करा दी जाएगी।

राजेश कुमार त्यागी, म्यूनिसिपल कमिश्नर