गोरखपुर (ब्यूरो).पादरी बाजार स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट के साथ रेप की घटना हुई। रेप पीडि़ता हॉस्पिटल में रिसोप्शनिस्ट थी। पीडि़ता ने बताया कि 20 अगस्त (शनिवार) को मेरी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगी थी। पीडि़ता का आरोप है कि अस्पताल संचालक मणि पांडेय ने मुझे अपने केबिन में बुलवाया। उस वक्त मैं किसी काम में बिजी थी, इसलिए नहीं जा सकी। करीब एक घंटे के दौरान उसने मुझे कई बार बुलवाया। कभी वो किसी स्टॉफ को भेजता तो कभी अस्पताल के इंटरकॉम फोन पर कॉल करके बुलवाता।

500 रुपए दे रहा था संचालक

पीडि़ता ने बताया कि रात एक बजे जब मैं फ्री हुई तो संचालक के केबिन में गई। वहां संचालक मनि पाण्डेय ने मुझे 500 रुपए देते हुए कहा तुम्हें पैसों की जरूरत थी, यह रख लो। मैंने कहा, सर इसमें क्या होगा। महीने की सैलरी भी आपने नहीं दी। मुझे अपनी फीस जमा करनी है। अगर आप सैलरी नहीं देंगे तो मैं काम नहीं कर पाऊंगी।

रेप कर दी मारने की धमकी

पीडि़ता का आरोप है कि इस पर मणि पांडेय ने कहा, सैलरी तो मैं किसी को नहीं देता हूं और जो ज्यादा बोलता उसे मारकर ठीक भी कर देता हूं। इतना कहते हुए मणि पांडेय ने मेरा बाल पकड़ लिया और मुझे केबिन की मेज पर पटकर जबरदस्ती मेरे साथ रेप किया। मैनें जब इसका विरोध की तो उसने मुझे बुरी तरह पीटा भी और घटना के बारे में बताने पर मारने की धमकी भी दी।

स्टॉफ को आता देख उसने मुझे छोड़ा

पीडि़ता का आरोप है कि इस दौरान अस्पताल का एक स्टाफ केबिन की तरफ आ रहा था। उसे आता देख मणि पाण्डेय ने मुझे छोड़ दिया, जिसके बाद मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। रात भार रोती रही और उसी समय मैंने सारी घटना मामा को बताई। रविवार की शाम को परिवार वालों के साथ रेप पीडि़ता ने शाहपुर थाने में तहरीर दी।

पढाई के साथ करती पीडि़ता जॉब

पीडि़ता ने बताया, उसके पिता बाहर रहकर जॉब करते हैं। वो अपने भाई, बहन और मां के साथ गोरखपुर में किराये के कमरे में रहती है। परिवार की आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण वो पढ़ाई के साथ ही जॉब भी कर रही थी। हॉस्पिटल मेें रेप पीडि़ता रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती थी। उसे 8500 रुपए वेतन मिलना था।

हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

इस घटना के वायरल होने के बाद अब हेल्थ विभाग की टीम इस हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन और अन्य कागजों की जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो हॉस्पिटल अवैध चल रहा था। वहीं संचालक पर एक अन्य युवती ने भी कई आरोप लगाए हैं।

रविवार शाम पीडि़ता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर हॉस्पिटल संचालक पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम हॉस्पिटल गई थी। वहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

रणधीर मिश्रा, इंस्पेक्टर, शाहपुर