गोरखपुर (ब्यूरो).जब मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई थी तब एमबीबीएस की 50 सीटें थी। अब यह बढ़कर 150 हो गई है। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज भी शुरू हो गया। सीआरसी और आरएमआरसी को भी कॉलेज से जमीन दी गई। कॉलेज में एक बिजली विभाग का सब स्टेशन में निर्मित हुआ है। इसके अलावा 500 बेड का बाल रोग संस्थान और 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी निर्माण हुआ। कॉलेज की अधिकांश जमीन पर निर्माण पूरा हो चुका है।

एल-वन श्रेणी का होगा नया ट्रामा सेंटर

मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नया ट्रामा सेंटर बनाना हैं। यह ट्रामा सेंटर एल-वन श्रेणी का होगा। इसकी क्षमता 100 बेड की होगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन को करीब पांच एकड़ जमीन की दरकार है।

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का विस्तार

मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का विस्तार होना है। नए सुपर स्पेशलिटी विभाग खुलने हैं। नर्सिंग कॉलेज ऑफ फार्मेसी कॉलेज के लिए भी जमीन की दरकार है। इन सभी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने जिला प्रशासन से 50 एकड़ जमीन की डिमांड की है।

प्रशासन को पत्र लिखकर 50 एकड़ जमीन की डिमांड की गई है। कॉलेज के विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है। मानबेला या फिर बीआरडी परिसर के आसपास जमीन मिल जाने से फायदा होगा।

- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज