- एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

- सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिला कोई सुराग

GORAKHPUR : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल स्टोर में एक सप्ताह पहले लगी भीषण आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं हो पाई है। 24 घंटे में तैयार होने वाली रिपोर्ट को लेकर पि्रंसिपल का दावा है कि रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और जल्द उन्हें मिल जाएगी। वहीं मामले में पुलिस भी खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद उसे कोई सुराग नहीं मिला।

खत्म हुए सारे सर्जिकल उपकरण

मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल स्टोर रूम में आग लगने की वजह से सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स की कमी हो गई है। नाम न छापने की शर्त पर एक ओटी एंप्लाई ने बताया कि दो दिन से ऑपरेशन से रिलेटेड सभी सामान समाप्त हो गया है। स्टोर के पास बजट भी नहीं है, ऐसे में काफी दिक्कत हो रही है।

ये लोग हैं कमेटी में शामिल

आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा। आरपी शर्मा ने एसआईसी डॉ। बीएन शुक्ला को हेड बनाकर कमेटी बनाई थी। जिसमें डा। चंद्र देव, डा। राजकिशोर सिंह, डा। मनोज, मैट्रन प्रमिला और स्टोर प्रभारी विजय कुमार कश्यप शामिल है। इस कमेटी को 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिल सकी है।

रिपोर्ट लगभग तैयार है। जल्द ही मुझे पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी।

आरपी शर्मा, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज