गोरखपुर (ब्यूरो)। देवरिया बाईपास पर तारामंडल एरिया में नाला निर्माण के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। मुख्य सड़क होने से यहां हर वक्त लोगों की आवाजाही रहती है। निर्माण पूरा न होने से गड्ढों में जलभराव होने से ये जानलेवा साबित होंगे। जीडीए की ओर से बनवाए जा रहे नाले की लागत करोड़ों में है। इससे तारामंडल एरिया में बारिश होने पर जलभराव से मुक्ति दिलाने की योजना है। 20 जून तक इस सीसी नाले का निर्माण पूरा होने का दावा किया जा रहा था। हालांकि, ऐसा न हो सका।

महुईसुघरपुर में बन रहा नाला बन सकता है मुसीबत

महुईसुघरपुर वार्ड में बन रहे नाले का निर्माण भी पूरा नहीं हो सका है। बारिश होने यहां भी खोदे गए गड्ढों में जलभराव होगा। इससे यह जानलेवा साबित हो सकते हैं।

फैक्ट फाइल -

9.24 करोड़ रुपए नाला निर्माण में खर्च होंगे

2450 मीटर लंबा आरसीसी नाला पंचमुखी हनुमान मंदिर से

बनेगा

3.50 किलोमीटर लंबाई में सड़क का उच्चीकरण का दावा

संबंधित एजेंसी को जल्द से जल्द काम करा करने के लिए लेटर जारी किया गया है। नाला बनाने के दौरान बिजली के खंभे हटाने में समय लग गया। हालांकि तीन जून तक काम को पूरा कर लिया जाएगा।

- किशन सिंह, अधिशासी अभियंता, जीडीए

इस महीने के अंत तक नाला निर्माण पूरा हो जाएगा। ठेकेदार को काम के लिए हिदायत दी गई है।

- सुरेश चंद्र, चीफ इंजीनियर, नगर निगम