गोरखपुर (ब्यूरो)।वर्ष 2006 में ठेकेदारी के विवाद में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने हुए गोलीकांड में माफिया विनोद उपाध्याय के साथी रिंपुजय राय और देवरिया के सत्येंद्र की मौत हुई थी। दिनदहाड़े हुई घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी।

2010 में कर दी हत्या

कैंट थाने में दर्ज हुए मुकदमें की विवेचना सीबीसीआईडी ने की थी। आरोपपत्र में माफिया अजीत शाही व पवन सिंह, संजीव सिंह व इंद्रकेश पांडेय का नाम है। वहीं, सुधीर सिंह ने वर्ष 2010 में कन्हई प्रसाद की हत्या कर दी थी। इस मुकदमें की विवेचना भी सीबीसीआईडी ने की थी। कैंट थाने में वर्ष 1996 में बांसगांव के सीईताल निवासी रामानंद की हत्या कर दी गई। इस मुकदमें की विवेचना सीबीसीआईडी ने की थी। आरोप पत्र दाखिल करने के बाद अधिकारी न्यायालय में पैरवी कर रहे थे। 22 मार्च 2023 को मुकदमें में आरोपित बनाए गए मधुसूदन शुक्ल, प्रतापति शुक्ल, गिरजाशंकर पांडेय व देवीशरण यादव को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 2 में आजीवन कारावास की सजा दी।

कोर्ट में विचाराधीन मामले

जिला सत्र न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय

गोरखपुर 19 53

देवरिया 07 123

कुशीनगर 07 49

महराजगंज 13 13

बस्ती 10 21

संतकबीरनगर 05 05

सिद्धार्थनगर 02 13

गोंडा 05 31

अयोध्या 15 71

श्रावस्ती 04 01

बहराइच 03 17

बलरामपुर 05 05

अंबेडकरनगर 03 18

आजमगढ़़ -- 09

मऊ -- 01

कुल 98 430

किस जिले में कितने मामले

गोरखपुर 72

देवरिया 130

कुशीनगर 56

महराजगंज 26

बस्ती 31

संतकबीरनगर 10

सिद्धार्थनगर 13

गोंडा 36

अयोध्या 80

श्रीवस्ती 05

बहराइच 20

बलरामपुर 10

अंबेडकरनगर 21

आजमगढ़ 09

मऊ 01

आरोपितों को सजा दिलाने के लिए 528 मामलों की विवेचना पूरी होने के बाद सीबीसीआईडी मेंं तैनात इंस्पेक्टर व दारोगा न्यायालय में पैरवी कर रहे हैं। कई मामलों में सफलता मिली है।

- रचना, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी