गोरखपुर (ब्यूरो).डॉक्टर्स ने उम्मीद जताई है कि इस सुविधा के शुरू होने से क्रिटिकल पेशेंट्स को रेफर करने की जरूरत कम पड़ेगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सेवा की शुरुआत हो चुकी है। अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के 13 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तैनाती भी हो चुकी है। न्यूरो सर्जन, यूरोलॉजी, आंको सर्जन, कार्डियोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट शुरू हो गए हैं। इन डिपार्टमेंटस में ऑपरेशन भी हो रहे हैं, लेकिन कई बार क्रिटिकल पेशेंट्स को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। ऐसे तीन से चार केस डेली आते हैं।

क्रिटिकल पेशेंट्स का ट्रीटमेंट

इसे देखते हुए शासन ने बीआरडी को एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स से जोडऩे की पहल की है। बीआरडी के डॉक्टर एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स की मदद लेकर क्रिटिकल पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करेंगे। जरूरत के मुताबिक उन्हें वीडियो या ऑडियो कॉल के जरिए तत्काल कनेक्ट किया जाएगा। डॉक्टर पेशेंट की स्थिति के अनुसार सलाह देंगे।

बीआरडी के डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स से जुड़ेंगे। इसकी तैयारी दोनों संस्थानों ने शुरू कर दी है। इस सुविधा से क्रिटिकल पेशेंट्स के इलाज में आसानी होगी। साथ ही एसजीपीजीआई के सीनियर डॉक्टर्स से मदद लेकर पेशेंट्स का इलाज किया जाएगा।

- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज