गोरखपुर (ब्यूरो)।अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बेवसाइट पर इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है। वहीं, यात्रा प्रारंभ करने से पहले हेल्थ चेकअप भी कराना जरूरी होगा। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने भी सीएमओ ऑफिस में पांच डॉक्टर्स की टीम का गठन करते हुए हेल्थ चेकअप के लिए इन्हें श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के नाम से नॉमिनेट कर दिया है।

150 श्रद्धालु से अधिक की जांच

अगर आप अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई करने का मन बना चुके हैैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैैं। वहीं सीएमओ ऑफिस में इसके लिए बनी डेस्क पर जांच भी शुरू हो चुकी है। सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हर साल करीब 150 श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंचते हैैं। बता दें, कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड करता है। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने कहा कि इस बार की सुविधा 500 यात्रियों के लिए प्रतिदिन दोनों मार्गो के लिए उपलब्ध रहेगी। वहीं, इस वर्ष 62 दिन यात्रा जारी रहेगी।

डॉक्टर्स का पैनल करेगा मेडिकल टेस्ट

- डॉ। रोहित कुमार, कॉर्डियोलाजिस्ट

- डॉ। विमल किशोर सुमन, फिजिशियन

- डॉ। राजेश कुमार, फिजिशियन

- डॉ। राजेश कुमार सिंह, ऑथो सर्जन

- डॉ। प्रमोद कुमार त्रिपाठी, ऑर्थो सर्जन

अमरनाथ यात्रा के चढ़ाई से पहले होगी इनकी टेस्टिंग

- ब्रीथलेसनेस

- रिसपाइरेट्री-लंग अलाइनमेंट

- ब्लड डिसऑर्डर

- ब्लीडिंग टेंडेंसिज

- हार्ट अलाइनमेंट

- ज्वाइंट पेन्स

- डिस्चार्ज फ्रॉम ईयर

- ऑर यू स्मोकर

- डायबिटीज

- हाई ब्लड प्रेशर

- अस्थमा

- ईपीलेप्सी

- नर्वस ब्रेक डाउन

- माउंट सिकनेस

- हिस्ट्री ऑफ स्ट्रोक

- प्रेग्नेंसी

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेज स्टार्ट हो चुकी है। हेल्थ सर्टिफिकेट बनाए जाने के लिए डॉक्टर्स की टीम का गठन हो चुका है। हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए भी चक्कर नहीं लगाना होगा।

- डॉ। आशुतोष दुबे, सीएमओ