गोरखपुर (ब्यूरो).मौसम विभाग का दावा है कि शाम तक शहरी इलाकों में भी बारिश की बूंदे गिरेंगे। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। फिलहाल अभी सोमवार को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। रविवार को 35 डिग्री तो मिनिमम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं से काफी राहत मिली।

सोमवार को भी ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञ जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और बंगाल की खाड़ी में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बार समय से पहले मानसून के आने की भी उम्मीद है। ऐसे में अभी रविवार और सोमवार को मौसम में बदलाव रहेगा।

तापमान में हो सकती है गिरावट

गोरखपुर सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि हवाओं में नमी होने की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। साथ ही दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आएगी। इससे गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।