-एडीजी रेंज ने पुलिस के अफसरों के साथ मीटिंग में दिया प्रस्ताव

-जारी होगा वॉट्सअप नंबर, पांच बेस्ट आइडियाज देने वालों को सम्मानित करने की योजना

GORAKHPUR: सिटी में ट्रैफिक की प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए पुलिस ने एक अनोखा इनीशिएटिव लिया है। इसके तहत सिटी के लोगों से जाम की समस्या का लगाम लगाने का आइडिया मांगा जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बेस्ट फाइव आइडियाज को इनाम भी दिया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने यह बातें रेंज के पुलिस अधिकारियों से पहली बैठक में कही। इस बारे में जल्द ही वॉट्सअप नंबर जारी किया जाएगा। मिटिंग में आइजी रेंज राजेश डी मोदक, डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार समेत जोन के अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

जनता आइडिया देगी तो फॉलो भी करेगी

-एडीजी ने गुरुवार को कहा कि ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है।

-पुलिस अधिकारी प्लानिंग करें कि वह कैसे व क्या प्रयोग करके शहर के लोगों को जाम से छुटकारा दिलवा सकते हैं।

-उन्होंने अपनी तरफ से वाट्सएप नंबर व टाउनहाल मीटिंग का विचार रखा।

-कहा कि जनता खुद जब जाम से नियंत्रण के लिए आइडिया तैयार करेगी तो फॉलो भी करेगी।

-वॉट्सएप नंबर पर व टाउनहाल मीटिंग में बेहतर सुझाव देने वाले पांच व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मी को करें पुरस्कृत

बैठक में एडीजी ने सभी जिलों के एसपी व एसएसपी से कहा कि वह अपने जिले में बेहतर काम करने वाले एक पुलिस कर्मी को पुरस्कृत करें। उनका चयन जुगाड़ नहीं बल्कि उनकी योग्यता के आधार पर ही दिया जाए। इतना ही नहीं, सर्विलांस, स्वाट व क्राइम ब्रांच में बढि़या काम करने वाले लोगों को थानेदारी दी जाए।

यह सुझाव भी दिए

-एडीजी ने पुलिस कर्मियों से रात्रि गश्त व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया।

-गश्त की लाइव लोकेशन देने के लिए निर्देशित किया है।

-पुलिस से फरियादियों के साथ अच्छा आचरण अपनाने को कहा गया है।

-साथ ही लंबित मामलों का निस्तारण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।