गोरखपुर (ब्यूरो).एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में शुक्रवार को सिटी में व्हीकल नंबर प्लेट में खेल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कांटेक्ट चालान किया गया। जिसमें लोग ई-चालान व ऑनलाइन चालान से बचने के लिए अपने व्हीकल नंबर में मिट्टी लगाने, नंबर उखाडऩे, नंबर प्लेट न लगाने, नंबर प्लेट में काली पॉलीथिन लगा, नंबर प्लेट मिटा, नंबर प्लेट मुड़ा और कई नंबर प्लेट के नंबर ही गायब मिले। इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अफसरों ने अभियान चला कांटेक्ट चालान किए।

ई-चालान के लिए स्टाफ तैनात

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सिटी के कई चौराहें पर ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का ई चालान करने के लिए स्टाफ तैनात किए गए है जो मोबाइल से फोटो खींच कर ई-चालान कर रहे हैं। अफसरों के मुताबिक अभी तक कांटेक्ट लेस चालान ही किया जा रहा था। जिसका तोड़ निकाल कुछ लोगों ने नंबर प्लेट का नंबर छिपाने के लिए कई उपाय निकाल लिए हैं। ऐसे में लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है।

कम से कम दो हजार का चालान

एसपी ट्रैफिक डॉ। एपी सिंह ने बताया कि व्हीकल के नंबर प्लेट में लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर को छिपाने के आरोप में व्हीकल एक्ट के तहत कम से कम दो हजार रुपए का चालान है। इसके अलावा मौके पर निर्धारित आरोपों के आधार पर कार्रवाई कर जुर्माना किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर बिना नंबर प्लेट अथवा नंबर प्लेट को छिपाने के आरोप के साथ अगर व्हीकल ड्राइवर हेलमेट या फिर सीट बेल्ट नहीं पहने है, तो नंबर प्लेट पर कार्रवाई करने के साथ हेलमेट न लगाने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

60 परसेंट केस बाइक व कॉमर्शियल व्हीकल

ट्रैफिक अफसरों के अनुसार ई चालान व ऑनलाइन चालान से बचने के लिए व्हीकल का नंबर छिपाने के मामले में लगभग 60 परसेंट केस बाइक और कामर्शियल व्हीकल के हैं। ऑटो, टैंपो, ई-रिक्शा व बाइक में यह समस्या अधिक है।

मानक की अनदेखी पर कार्रवाई

एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक निरीक्षक धर्मेद्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान बाइक चेक किए गए। कई वाहनों में नंबर प्लेट गड़बड़ी थी। चेकिंग में एक बाइक का नंबर मिटा मिला तो दूसरे नंबर प्लेट को मोड़ गया था। जिससे नंबर प्लेट पढऩे में न आ पाए। ऐसे टू व्हीलर पर कार्रवाई की गई। साथ ही कुछ लोगों ने अपने वाहनों को पेपर नहीं दिखा पाए, ऐसे में उन वाहनों को सीज कर दिया गया।

नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जंच अभियान शुरू किया गया है। जो भी मानक का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। वाहन पर आगे और पीछे सही नंबर वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगावाएं।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक