गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रो। कमलेश गुप्ता ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। राजेश सिंह को हटाने और उनके खिलाफ जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे है। प्रो। कमलेश

कुमार गुप्त रविवार को टाउनहाल और आस-पास इलाकों में निकले। उनके साथ अब प्रो। अजेय गुप्ता भी खुलकर सामने आ गए हैं और उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। लोग भी उनकी

बातों को गंभीरता से सुनते हुए देखे गए। जिनके पास समय कम था, उन्होंने अपना कार्ड दिया, प्रो। कमलेश का नंबर लिया और फोन पर सम्पर्क करने का भरोसा देकर चले गए।

उन्होंने टाउनहाल, नगर निगम, जिला अस्पताल व घोष कंपनी तक जाकर जनसंपर्क किया।

21 दिसंबर से सत्याग्रह पर

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पिछले 21 दिसंबर से सत्याग्रह पर हैं। पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर वीसी के खिलाफ मोर्चा खोला था। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सख्ती बरतते

हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। प्रो। गुप्ता का कहना है कि जब तक यूनिवर्सिटी बंद है, तब तक वे अलग-अलग जगहों पर यूनिवर्सिटी में वर्तमान परिस्थितियों से लोगों को अवगत

कराते रहेंगे।

टीचर, स्टूडेंट्स, दोस्तों से की जनंसपर्क की अपील

प्रो। कमलेश ने फेसबुक पर पोस्ट कर लोगों को जोड़ रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने रविवार को पोस्ट कर बताया कि वे 3 से 4 बजे के बीच वे जनसंपर्क करेंगे। टीचर्स, दोस्तों, स्टूडेंट्स से

अपील की कि वे जहां भी हों, इस अवधि में किसी एक नागरिक से सम्पर्क कर यूनिवर्सिटी की समस्याओं के बारे में बताएं और उस सम्पर्क की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर

साझा करें। उन्होंने बताया कि वे टाउनहाल के पास जनसंपर्क शुरू करेंगे।