गोरखपुर (ब्यूरो) अफसरों को उम्मीद है कि कूड़ा बीनने वालों के सहयोग से नंबर बढ़ाना आसान होगानगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि महानगर के वेस्ट पिकर्स (कूड़ा बीनने वाले) को सूखा कचरा बीनने की जानकारी दी जाएगीइससे कूड़े के निस्तारण में काफी आसानी हो जाएगीकूड़ा बीनने वालों की भी कमाई बढ़ेगी.

सिविल लाइंस बनेगा आत्मनिर्भर वार्ड

नगर आयुक्त ने शनिवार को सिविल लाइंस को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की घोषणा कीबेतियाहाता स्थित जमना लाल बजाज पार्क में नगर आयुक्त ने कंपोस्टर बिन लगवाई और नागरिकों के साथ बैठक कर अपील की कि इसमें ही कूड़ा डालेंइस कूड़े से खाद बनाई जाएगी और खाद का इस्तेमाल वार्ड में ही किया जाएगासहायक नगर आयुक्त डॉमणि भूषण तिवारी ने कहा कि नागरिक खुद ही घर से सूखा व गीला कचरा अलग कर सफाईकर्मी को देंगे तो इसके निस्तारण में काफी आसानी हो जाएगीबताया कि बजाज पार्क में गीले कचरे से खाद बनाने के लिए दो गड्ढे बनाए गए हैं

टायर को बनाई कुर्सी, बैठे नगर आयुक्त

गोरखपुर: जमना लाल बजाज पार्क में अनुपयोगी टायरों से कुर्सी व मेज बनाई गई हैशनिवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह उसी पर बैठेउनके साथ पहुंचे सभी अफसर भी टायरों पर बैठेसहायक नगर आयुक्त डामणि भूषण तिवारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रियूज, रिड्यूस और रिसाइकिल पर ज्यादा जोर दिया गया हैइसके तहत अनुपयोगी हो चुके टायरों को उपयोग में ले आया गया हैनगर आयुक्त ने पार्क में महानगर के विकास को लेकर अफसरों व नागरिकों के साथ चर्चा भी कीकहा कि महानगर को पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने का लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैंइसमें सभी का सहयोग जरूरी है.