हर मैच में दिखी आलराउंड परफॉर्मेंस
4 से 10 जनवरी के बीच कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। जिसमें डीडीयू यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी की टीम ने पार्टिसिपेट किया। टीम को हालांकि सफलता नहीं मिली, मगर गोरखपुर के राहुल सिंह ने अपनी आलराउंड परफॉर्मेंस ने सभी को प्रभावित किया। फरवरी मंथ के लास्ट वीक में बंगलौर में आल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसमें ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी टीम पार्टिसिपेट करेगी। स्पोट्र्स काउंसिल के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ। राजवीर सिंह ने बताया कि टीम में सिटी के राहुल सिंह का भी सेलेक्शन हुआ है। राहुल ने ईस्ट जोन टूर्नामेंट में 185 रन बनाने के साथ 4 विकेट लिए। राहुल के इस परफॉर्मेंस पर स्पोट्र्स काउंसिल के संरक्षक और कुलपति प्रो। राजेंद्र प्रसाद ने बधाई देकर अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। स्पोट्र्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ। हर्ष सिन्हा ने कहा कि राहुल ने यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है, उसे जल्द सम्मानित किया जाएगा।