गोरखपुर (ब्यूरो).भटहट में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। रामेश्वर मिश्रा, नायब तहसीलदार जंगल कौडिय़ा अभिषेक मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल की टीम ने कस्बे में चिन्हित हॉस्पिटल्स की जांच की। जांच के दौरान अवैध रूप से चल रहे तीन हॉस्पिटल्स के साथ मेडिकल स्टोर सील किया गया। जबकि एक हॉस्पिटल को चेतावनी देते हुए अभिलेख के साथ कार्यालय तलब किया गया है।

पीपीगंज में दो हॉस्पिटल और 3 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

पीपीगंज एरिया में एसडीएम एवं एडिशनल सीएमओ की जांच में अवैध रूप से संचालित दो हॉस्पिटल एवं तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि शनिवार को संयुक्त टीम डॉ। चन्द्रमा सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल संचालक वैध कागजात नही दिखा सके, जिसके बाद टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। इसके बाद न्यू यश हॉस्पिटल की ओटी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र को अवैध संचालन के चलते सील कर दिया। टीम ने गन्ना समिति में अवैध तरीके से सचालित किए जा रहे लक्ष्य अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। इसके बाद टीम भगवानपुर स्थित मद्धेशिया हॉस्पिटल पहुंची। जहां टीम के पहुचने के पहले ही पूरा हॉस्पिटल पेशेंट्स से खाली कराकर उपकरण एवं दवाएं भी हटवा दी गयी थीं। हॉस्पिटल में केवल खाली बेड मिले। वहीं तारा हॉस्पिटल भी पूरी तरह से खाली मिला। इस हॉस्पिटल में ओटी सील कर दिया गया।

ये अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और मेडिकल स्टोर सील

पीडिया वल्र्ड तारामंडल, न्यू संजीवनी हॉस्पिटल भटहट, वैष्णवी हॉस्पिटल भटहट के अलावा मेडिकल स्टोर, नेशनल क्लीनिक भटहट, बचपन चाइल्ड क्लीनिक भटहट, डॉक्टर चंद्रमा सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल, न्यू एश हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पीपीगंज, तारा हॉस्पिटल भगवानपुर पीपीगंज, लक्ष्य डायग्नोस्टिक सेंटर पीपीगंज, पार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर भोपा बाजार चौरीचौरा, शोभित हॉस्पिटल चौरीचौरा, अलीना अल्ट्रासाउंड सेंटर बड़हलगंज को सील कर दिया गया है।

डीएम को मिलीं कंप्लेन, जांच टीम को अस्पतालों में मिला ताला

- डीएम को मिलीं कंप्लेन, संदिग्ध गतिविधियों की हुई छानबीन

- शनिवार को जिले के अलग-अलग हिस्से में हुई सघन जांच

नियमों की अनदेखी के साथ चल रहे हॉस्पिटल्स, अल्ट्रासाउंड सेंटर और मेडिकल स्टोर की जांच से शनिवार को हड़कंप मच गया। बताया गया है कि डीएम विजय किरन आनंद को शिकायत मिली थी कि जनपद में अपंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, हॉस्पिटल एवं मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। इनमें से कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर्स में संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसको देखते हुए ही प्रशासनिक अफसरों और डॉक्टर्स की संयुक्त टीमें गठित की गईं और जिले के 26 निजी हेल्थ सेेंटर्स पर जांच की गई। एडिमिनिस्ट्रेशन और हेल्थ डिपार्टमेंट की संयुक्त जांच में कुछ लगी अस्पतालों में ताला लटकता मिला।

सामने नहीं आया संचालक

शनिवार को टीम ने शहरी क्षेत्र में भी पांच अस्पतालों की जांच की। इसमें तारामंडल स्थित पीडिया वल्र्ड अस्पताल बंद मिला। हालांकि पड़ोसियों ने टीम को बताया कि अस्पताल संचालित होता है। यहां पर रोज मरीज भर्ती होते हैं। टीम के फोन करने पर संचालक नहीं सामने आया, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। इसके अलावा बरगदवा स्थित कान्हा हॉस्पिटल की भी जांच की गई। उसके रजिस्ट्रेशन की मियाद खत्म हो गई थी। अस्पताल में कई खामियां मिलीं। अस्पताल को उचित कार्रवाई की नोटिस दी गई। चौरीचौरा के भोपा बाजार में पार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर और शोभित हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।